
स्वास्थ्य विभाग के सीधी भर्ती की चयन व प्रतीक्षा सूची जारी
बेमेतरा – मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी बेमेतरा के अधीन जिला स्तरीय सीधी भर्ती के रिक्त पद फार्मासिस्ट ग्रेड 02, दिव्यांग श्रेणी -01 पद, ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक पुरुष 25 पद एवं ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक महिला 6 पद, ड्रेसर ग्रेड-दो 01 पद पर मेरिट क्रम अनुसार चयन सूची सह प्रतीक्षा सूची का प्रकाशन जिलें के वेबसाईट www.bemetara.gov.in में किया गया हैं, अभ्यर्थी उक्त चयन सूची सह प्रतीक्षा सूची का अवलोकन कर सकते हैं।