कोरबाछत्तीसगढ़राज्य

पाली पुलिस की अनुकरणीय पहल…सजातीय युवक-युवती के विवाह को लेकर समाज के ही लोग नही थे सहमत, पुलिस ने की सामाजिक पहल और रजामंदी से थाने में औपचारिक वरमाला की रस्म कराई पूरी।

साकेत वर्मा ब्यूरो चीफ कोरबा

WhatsApp Image 2025-10-31 at 2.58.20 PM (1)
WhatsApp-Image-2025-10-31-at-2.41.35-PM-300x300

पाली पुलिस की अनुकरणीय पहल…सजातीय युवक-युवती के विवाह को लेकर समाज के ही लोग नही थे सहमत, पुलिस ने की सामाजिक पहल और रजामंदी से थाने में औपचारिक वरमाला की रस्म कराई पूरी

■ परिजनों ने किया पुलिस का साधुवाद

कोरबा/पाली:- आमतौर पर पुलिस के कार्यों को लेकर लोगों के मन मे अधिकतर यह भय रहता है और आमजन यही जानती है कि पुलिस अपराधों के रोकथाम और कानून का पालन कराने को लेकर सख्ती बरतती है किंतु इस सब के अलावा समाज मे पुलिस का एक और चेहरा है जो उनके मानवता व सामाजिक दायित्व को दर्शाती है।ऐसे ही पाली पुलिस द्वारा भी एक अनुकरणीय पहल कर समाज मे अपनी अनूठी मिशाल पेश की है।

mantr
66071dc5-2d9e-4236-bea3-b3073018714b

वाक्या यह है कि पाली थानांतर्गत क्षेत्र की एक सजातीय बालिग युवक- युवती के विवाह को लेकर उन दोनों के परिजन तो पूर्ण रूप से सहमत थे किंतु समाज के कुछ लोग इस रिश्ते से असहमत और लगातार आपत्ति दर्ज करते हुए बाधा उत्पन्न कर रहे थे युवक- युवती के परिजनों द्वारा अनेकों बार समाज मे भी अपनी बात रखी पर उनकी बातों को अनसुना किया जा रहा था तब थकहार कर युवक-युवती और उनके परिजन बीते 14 अप्रैल को पाली थाना की शरण मे पहुँचे और उपस्थित थाना प्रभारी लीलाधर राठौर से भेंट कर अपनी आपबीती बयां की तब थाना प्रभारी द्वारा मामले से अपने उच्चाधिकारियों को अवगत कराया गया और उनसे मार्गदर्शन लेकर इस विवाह में बाधा उत्पन्न कर रहे समाज के लोगों को थाना तलब कर बालिग अधिकार के बारे में बताते हुए उन्हें समझाइश दी गई और युवक- युवती के परिजनों के मध्य आपसी सहमति कराई गई जिसके पश्चात निरीक्षक श्री राठौर द्वारा अपने सामाजिक दायित्व का निर्वह करते हुए परिजनों व समाज के लोगों की रजामंदी में युवक- युवती का थाने में ही औपचारिक वरमाला कराया गया और उन्हें सुखमय जीवन की शुभकामनाएं देते हुए जारी लाकडाउन हटने पश्चात कोविड दिशा- निर्देश का पालन करते हुए सामाजिक रीति-रिवाज के साथ विवाह करने के अलावा जिला पंजीयन कार्यालय में जाकर अपने विवाह का पंजीयन कराने की उन्हें सलाह दी गई जहां एक सूत्र में बंधे युवक- युवती व उनके परिजन द्वारा पाली पुलिस के इस पहल के लिए उनका साधुवाद किया।पुलिस ने जिस तरह से एक समाज को संगठित करने में अपनी जो भूमिका निभाई गई वह वाकई काबिले तारीफ व अनूठी मिशाल है।इस विषय पर निरीक्षक लीलाधर राठौर ने बताया कि युवक या युवती के बालिग होने पश्चात ऐसे मामले में उन्हें निर्णय लेने का कानूनी अधिकार रहता है लेकिन घर अथवा सामाजिक कारणों से कभी- कभी वे गलत कदम अख्तियार कर लेते है जो परिवार व समाज के लिए अनुचित रहता है इन्ही सब को ध्यान में रख यह पहल किया गया।पुलिस के इस प्रसंशनीय पहल में उप निरीक्षक आर एस मिश्रा, प्रधान आरक्षक अश्वनी निरंकारी, आरक्षक नरेंद्र पाटनवार, प्रवीण कश्यप का भी महत्त्वपूर्ण योगदान रहा।

[contact-form][contact-field label=”Name” type=”name” required=”true” /][contact-field label=”Email” type=”email” required=”true” /][contact-field label=”Website” type=”url” /][contact-field label=”Message” type=”textarea” /][/contact-form]

 

 

Haresh pradhan

e6e82d19-dc48-4c76-bed1-b869be56b2ea (2)
WhatsApp-Image-2025-09-23-at-1.09.26-PM-300x300
IMG-20250923-WA0360-300x300
WhatsApp-Image-2025-09-25-at-3.01.05-AM-300x298
BackgroundEraser_20250923_132554448-1-300x298
WhatsApp Image 2025-11-23 at 11.25.59 PM

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!