
Surjpur News: नवा जतन सेतु पाठ्यक्रम का प्रशिक्षण में सूरजपुर जिला का 6 विकासखंडो के शिक्षक सम्मिलित
नवा जतन सेतु पाठ्यक्रम का प्रशिक्षण में सूरजपुर जिला का 6 विकासखंडो के शिक्षक सम्मिलित
गोपाल सिंह विद्रोही प्रदेश खबर प्रमुख छत्तीसगढ़ कोरोना काल में हुए लर्निंग लॉस को कम करने एवं बच्चों को उपचारात्मक शिक्षण देने हेतु सूरजपुर जिले के छह विकास खंडों में नवा जतन सेतु पाठ्यक्रम 2.0 का प्रशिक्ष शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय विश्रामपुर के प्रशिक्षण हॉल में मास्टर ट्रेनर जयराम प्रसाद (राज्य स्रोत समूह) बीआरपी सुदर्शन राजवाड़े शिक्षक गौरी शंकर पांडेय एवं महेंद्र राजवाड़े के द्वारा सहायक विकास खंड शिक्षा अधिकारी ,बीआरसीसी सहित संबंधित विकासखंड के संकुल समन्वयकों को दो दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया।
दिनांक 14 से 15 दिसंबर तक विकासखंड सूरजपुर भैयाथान एवं रामानुजनगर मैं 134 तथा दिनांक 16 से 17 दिसंबर तक विकासखंड प्रतापपुर ओड़गी एवं प्रेमनगर विकास खंड 185 अर्थात कुल 319 प्रशिक्षणार्थियों को प्रशिक्षण दिया गया।
प्रशिक्षण की विधिवत शुरुआत सूरजपुर जिला शिक्षा अधिकारी श्री विनोद कुमार राय, सूरजपुर जिला मिशन समन्वयक शशिकांत सिंह एवं शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय विश्रामपुर के प्राचार्य आशीष भट्टाचार्य के द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा पर पुष्पांजलि एवं दीप प्रज्वलित कर सरस्वती वंदना के साथ किया गया।
इस प्रशिक्षण कार्यशाला में बच्चों के शैक्षणिक स्तर में गिरावट, बुनियादी भाषा एवं संख्या ज्ञान, मूल्यांकन ,निदानात्मक एवं उपचारात्मक शिक्षण, सीखने की चुनौती ,मॉनिटरिंग कार्य योजना, सीखने को कैसे सीखें, अवधारणा समाज और कौशल विकास ,जल एवं पर्यावरण संरक्षण तथा ग्रामीण विकास कार्य योजना के बारे में विस्तार से बताया गया।
प्रशिक्षण के अंतिम दिन जिला मिशन समन्वयक श्री शशिकांत सिंह जी ने प्रशिक्षणार्थियों से कहा यहां से प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद आप सभी को अपने अपने संकुल के सभी शिक्षकों को इस प्रशिक्षण को देना है,
तथा प्रशिक्षण में जितने भी टूल्स के बारे में आप सभी को बताया गया है इसके आधार पर आप अपने अपने स्कूलों में बच्चों की शैक्षिक उपलब्धि का परीक्षण करके उन्हें उपचारात्मक शिक्षा देना है तभी इस प्रशिक्षण की सार्थकता सिद्ध होगी।
इस प्रशिक्षण के दौरान सभी संबंधित विकास खंडों के विकास खंड शिक्षा अधिकारी बीआरसीसी, सभी संकुल समन्वयक एवं प्रत्येक संकुल से एक एक पीएलसी सदस्य तथा जिला कार्यालय से एपीसी श्री सोमनाथ चौबे मौजूद रहे।
दिनांक 17 दिसंबर को यह प्रशिक्षण समाप्त हुआ समापन के दौरान शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय विश्रामपुर के प्राचार्य आशीष भट्टाचार्य,सूरजपुर जिले के एपीसी दिनेश द्विवेदी एवं प्रतापपुर विकासखंड के बीआरसी श्री रमेश शरण सिंह मौजूद थे।