
हाथरस : मालगाड़ी से टकराई अनियंत्रित चार पहिया वाहन , सवारों की हालत गंभीर ।
सचिन भारद्वाज रिपोर्टर हाथरस
सचिन भारद्वाज रिपोर्टर हाथरस । जनपद हाथरस क्षेत्र की कासगंज- हाथरस सीमा पर स्थित रेलवे फाटक 265c निकट नासिरपुर , सिकंदराराऊ , हाथरस के निकट एक अनियंत्रित चार पहिया वाहन ( शिफ्ट डिजायर – HR55DF4770) मालगाड़ी न0 up bcn से टकराकर क्षतिग्रस्त हो गई । फाटक पर मौजूद रेलवे कर्मचारी ने बताया कि यह वाहन एटा की तरफ से अचानक बंद रेलवे फाटक को तोड़ते हुए फाटक से गुजरती मालगाड़ी से टकरा गई और मालगाड़ी में फसकर लगभग 10 मीटर तक खिंच गई जिसमें चारपहिया वाहन में सवार दौनों लोग घायल हो गए । घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है । घायलों को एम्बुलेंस की सहायता से जिला अस्पताल हाथरस गया । हादसे में घायल कमल सिंह पुत्र फूल सिंह , नेकसे पुत्र मानसिंह निवासी कपसिया ,सिकंदराराऊ , हाथरस बताया जा रहा है ।
[contact-form][contact-field label=”Name” type=”name” required=”true” /][contact-field label=”Email” type=”email” required=”true” /][contact-field label=”Website” type=”url” /][contact-field label=”Message” type=”textarea” /][/contact-form]