गरियाबंदछत्तीसगढ़राज्य

गरियाबन्द-मुरमुरा की बेटी निधि के स्वास्थ्य परीक्षण के लिए घर पहूँची मेडिकल टीम,दीब्याँग बेटी के मामले से रूबरू होने के बाद जिला पंचायत अध्यक्ष स्मृति ठाकुर ने लिया सज्ञान,बोंली पात्रता रखने वाली सभी योजनाओ का लाभ दिलाया जाएगा।

रिपोर्ट-रिखीराम नागेश ब्यूरो चीफ/गरियाबंद?

WhatsApp Image 2025-10-31 at 2.58.20 PM (1)
WhatsApp-Image-2025-10-31-at-2.41.35-PM-300x300

जिले के छुरा ब्लॉक के मुरमुरा ग्राम में रहने वाले गरीब मजदूर दशरू यादव की 8 वर्षीय बेटी निधि को अब हर वह सरकारी योजना का लाभ मिलेगा जिसकी वह हकदार है। इस दिब्याग बेटी के सरकारी योजनाओ से वंचित होने का मामला मीडिया के जरिये सामने आया था।मीडिया रिपोर्ट को  जीप अध्यक्ष स्मृतिनिरज ठाकुर ने तत्काल सज्ञान  लेते हुए बेटी के बेहतर इलाज के लिए सीएमएचओ एन आर नवरत्न को निर्देश किया था।इस निर्देश के बाद आज छुरा के चिकित्सक डॉक्टर कीर्तन साहू निधि के घर पहूचे थे।निधि की आरम्भिक जांच कर विभाग ने कुशल क्षेम भी पूछा था।सीएमएएचओ ने बताया कि निधि जन्मजात दीब्याग है,इसे उच्च स्तरीय इलाज की आवश्यकता है,परिजन सहमत हुए तो आयपुष्मान योजना के तहत उपचार हेतु उच्च संस्थान भेजा जाएगा।जिला मेडिकल बोर्ड से निधि का प्रमाण पत्र भी बनवाया गया है।

mantr
66071dc5-2d9e-4236-bea3-b3073018714b

आधार कार्ड में सुधार के लिए जनपद सीईओ को देंगे निर्देश-जीप अध्यक्ष स्मृति ठाकुर ने बताया कि निधि की आधार कार्ड में त्रुटि के कारण निधि को अन्य सरकारी योजना का लाभ नही मिल पा रहा है।आधार में सुधार का जिम्मा छुरा जनपद सीईओ को दिया जा रहा है,समाज कल्याण विभाग से ट्राय सायकल देने भी कहा गया है,जिससे आसानी से निधि मोहल्ला क्लास जा सकेगी।इस होनहार बेटी को किन किन योजनाओ का लाभ मिल सकता है उस बात का परीक्षण कर तत्काल सूविधा मुहैया कराने कहा गया है।स्मृति ने कहा कि भूपेश सरकार की योजना अंतिम ब्यक्ति तक पहूचे उसके हर सम्भव प्रयास किये जा रहे हैं

Pradesh Khabar

e6e82d19-dc48-4c76-bed1-b869be56b2ea (2)
WhatsApp Image 2025-08-15 at 11.16.07 AM
WhatsApp Image 2025-08-15 at 11.19.38 AM
WhatsApp Image 2025-08-06 at 11.20.46 PM
WhatsApp Image 2025-08-15 at 11.25.37 AM

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!