
भारतीय खाद्य निगम आगार विश्रामपुर द्वारा अन्न योजना एवं सार्वजनिक वितरण प्रणाली उत्सव कार्यक्रम का आयोजन
गोपाल सिंह विद्रोही बिश्रामपुर -भारतीय खाद्य निगम मंडल कार्यालय बिलासपुर द्वारा भारत की आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष में अन्न योजना एवं सार्वजनिक वितरण प्रणाली उत्सव कार्यक्रम भारतीय खाद्य निगम परिसर में अयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि चंदन जयसाय मंडल प्रबंधक बिलासपुर एवं आमंत्रित अतिथि के रूप में अजय ठाकुर जिला विपणन अधिकारी सूरजपुर ,राजपति पांडे जिला विपणन अधिकारी सरगुजा एवं शुभा गुप्ता खाद्य अधिकारी मंचासीन थे। कार्यक्रम का प्रारंभ चंदन जयसाय मंडल प्रबंधक भारतीय खाद्य निगम मंडल कार्यालय बिलासपुर मुख्य अतिथि का स्वागत जिला विपणन अधिकारी सूरजपुर, खाद्य अधिकारी कोरिया ,ब्रांच मैनेजर एसबीआई बिश्रामपुर, ब्रांच मैनेजर पत्थलगांव, राइस मिलर एसोसिएशन सूरजपुर, सरगुजा ,बलरामपुर, कोरिया द्वारा पुष्प गूक्ष भेट कर स्वागत किया गया ।कार्यक्रम राजपाल अहिरवार प्रबंधक एसडबल्यूसी न सहित समस्त उपस्थित अतिथियों का पुष्पगुच्छ से स्वागत किया गया इस अवसर पर उपस्थित नागरिकों को एलइडी प्रोजेक्टर के माध्यम से भारतीय खाद्य निगम की कार्यप्रणाली , लक्ष्य प्राप्ति एवं निगम के तकनीकी प्रयोग की लघु फिल्म के प्रदर्शित कर जानकारी दिया गया। भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही है।मंडल प्रबंधक ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के बारे में विस्तार से अपनी बात रखी गई । मंडल प्रबंधक भारतीय खाद्य निगम बिलासपुर द्वारा पीएम जी के ए वाई के क्रियान्वयन में भारतीय खाद्य निगम की भूमिका की प्रशंसा की। कार्यक्रम का संचालन राजेंद्र कुमार सोनी प्रबंधक द्वारा किया गया