छत्तीसगढ़ताजा ख़बरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्यसरगुजा
Ambikapur News : 7 ग्रामों में विद्युत जन समाधान चौपाल का आयोजन………..
चौपाल में 73 ग्रामों के लोग होंगे लाभान्वित..........
7 ग्रामों में विद्युत जन समाधान चौपाल का आयोजन………..
P.S.YADAV/ब्यूरो चीफ/सरगुजा// कलेक्टर संजीव कुमार झा के निर्देशानुसार विद्युत उपभोक्ताओं की समस्याओं के समाधान हेतु गांवो में विद्युत जन समस्या समाधान का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में 9 अप्रैल 2022 को वितरण केन्द्र अम्बिकापुर ग्रामीण के ग्राम केशवपुर, वितरण केन्द्र उदयपुर के ग्राम लक्ष्मणगढ़, वितरण केन्द्र मैनपाट के ग्राम राजापुर, वितरण केन्द्र लुण्ड्रा धौरपुर के ग्राम रघुनाथपुर, वितरण केन्द्र बतौली के ग्राम सरस्वतीपुर ,वितरण केन्द्र लखनपुर के ग्राम चांदों एवं मैनपाट के ग्राम पेटला में जन समस्या समाधान चौपाल का आयोजन किया जाएगा। इन शिविरों में 73 ग्राम के लोग शामिल होंगे।