जशपुरनगर : बिना किसी झिझक के 86 वर्षीय बीरजीना एक्का ने लगवाया कोविड-19 का टीका
बुजुर्ग केंद्र में सारी औपचारिकता पूरी कर लगवा रहे है टीका
जशपुरनगर 18 अप्रैल 2021जिले में 45 वर्ष से अधिक आयु के लोग भारी उत्साह के साथ कोविड-19 टीकाकरण अभियान में शामिल होकर टीका लगवा रहे है। केंद्रों में टीकाकरण के लिए आए लोगों द्वारा कोविड-19 गाईड लाईन के नियमों का पालन करते हुए सभी प्रकार की औपचारिकताएं पूर्ण कर बिना किसी भय के टीका लगवा रहे है।
विकास खण्ड बगीचा के उप स्वास्थ्य केंद्र बासेन में 86 वर्षीय बीरजीना एक्का द्वारा टीकाकरण केंद्र पहुॅचकर बिना किसी भय एवं शंका के कोविड-19 का पहला टीका लगवाया। उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए वैक्सीन लगवाने आई हूँ। उन्होंने बताया कि शुरुवात में मुझे वैक्सीन लगवाने में हिचकिचाहट हो रही थी। पर प्रशासन द्वारा प्रोत्साहित किये जाने एवं टीका से होने वाले फायदों के सम्बंध में जानकारी देने के बाद अब उन्हें टीका लगवाने में कोई झिझक नही हो रही है। बल्कि वैक्सीन लगवा कर खुद को सुरक्षित महसूस कर रही हूँ। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा कोविड-19 संक्रमण से हमारे और हमारे परिवार की सुरक्षा के लिए 45 वर्ष से अधिक उम्र के लोगो को निःशुल्क टीका लगाया जा रहा है। सभी को प्रशासन के सहयोग के लिए टीका लगवाना चाहिए ।
[contact-form][contact-field label=”Name” type=”name” required=”true” /][contact-field label=”Email” type=”email” required=”true” /][contact-field label=”Website” type=”url” /][contact-field label=”Message” type=”textarea” /][/contact-form]