
उदयपुर__ उदयपुर स्वास्थ्य केंद्र में एक नाबालिग लड़की का जहर खाकर मौत होने का मामला सामने आया है बात 19_04_ 2021 दिन सोमवार की है जहां लखनपुर ब्लाक अंतर्गत पोड़ी पंचायत के जगन्नाथ पारा की 17 वर्षीय युवती सनीरो पिता दीलबोध माझी जिस ने अज्ञात कारणवश हमला नामक कीटनाशक का सेवन कर ली जिसका स्वास्थ्य केंद्र जाते वक्त रास्ते में मौत हो गई परिवार जनों से पूछने पर बताया गया कि लड़की दिन सोमवार को घर पर थी परिवार वाले महुआ बिनने गए थे शाम को परिवार वाले वापस आकर देखें तो लड़की के मुंह से झाग निकलना उल्टी होने लगा जिससे युवती से पूछे जाने पर हमला की नशे का सेवन करने की बात कही गई लॉक डाउन की डरसे परिवार वालों के द्वारा रात भर अस्पताल नहीं लाया गया जहां उक्त गांव के जानकारी व्यक्तियों के द्वारा बताया गया कि 108 के माध्यम से अस्पताल लाया जाए तभी परिवार वालों के द्वारा एक 108 को फोन किया गया जहां मौके पर उदयपुर 108 की एंबुलेंस पहुंची एवं इलाज के लिए उदयपुर लाते वक्त रास्ते में मौत हो गई मृत्यु की जानकारी डॉक्टर द्वारा चेक कर बताया गया घटना की जानकारी परिवार वालों से पूछने पर बताएं कि कोई कारण कोई परेशानी लड़की को नहीं था पता नहीं कैसे जहर का सेवन कर ली ऐसा उसके पिता के द्वारा बताया गया जानकारी मौजूदा पुलिस थाने में दी गई जहां मौके पर पुलिस टीम पहुंची एवं मांमले की जांच कर शव का पंचनामा एवं पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया उक्त घटना दौरान उदयपुर थाने से सतीश सिंह मुंशी ,आरक्षक सतीश सिंह ,महिला आरक्षक अमरावती राजवाड़े, प्रमुख रूप से सक्रिय रहें ।
[contact-form][contact-field label=”Name” type=”name” required=”true” /][contact-field label=”Email” type=”email” required=”true” /][contact-field label=”Website” type=”url” /][contact-field label=”Message” type=”textarea” /][/contact-form]