
उदयपुर___ उदयपुर ब्लाक में सांपदर्श का मामला सामने आया है उदयपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत जामडीह में एक 12 वर्षीय बच्चे को करैत सांप ने डस लिया जिसका इलाज स्वास्थ्य केंद्र उदयपुर में जारी है बात 19_04_2021 दिन सोमवार की है जहां शाम 6:00 बजे जामडीह निवासी राजनाथ गिरी जिनका 12 वर्षीय पुत्र चेनू गिरी अपने छोटे भाई के साथ खेल रहा था तभी दीवाल से सटे एक छेद में सांप बैठा हुआ था जैसे ही उसके करीब चेनू गया तुरंत ही करैत साप ने उसके दाहिने हाथ को दस लिया जब चैनू ने परिवार वालों को बताया कि सांप दशा है करके तब परिवार वाले बात को मजाक में ले रहे थे तब 2 घंटे बाद चैनू को उल्टी एवं झाग मुंह से आने लगा तभी परिवार वालों के द्वारा अस्त व्यस्त होकर इधर उधर परेशान होकर 108 को फोन किए वैन के आने तक प्रतिक्षा किए जबकि उनके पास खुद का साधन भी था पर मौके पर 108 की टीम पीड़ित के घर पहुंची एवं पीड़ित की हालत काफी सीरियस स्थिति में था तभी ईएमटी कृष्णा श्रीवास एवं कृष्ण कुमार पायलट के द्वारा मौके पर ऑक्सीजन सप्लाई के साथ जरूरी ट्रीटमेंट देते हुए उदयपुर स्वास्थ्य केंद्र 108 के माध्यम से लाया गया जहां मौके पर डॉक्टर रात्रि 11:00 बजे उपस्थित रहे एवं बच्चे का इलाज किया गया जिस पर अभी बच्चे की हालत में सुधार आया है डॉक्टर के द्वारा बताया गया कि अगर एक-दो घंटे और लेट में लाते तो बच्चे की मौत तक हो सकती थी जिसमें परिवार जनों को समझाइश देते हुए डॉक्टर द्वारा इलाज किया गया तब जाकर बच्चे की हालत में सुधार आया है बाकी ट्रीटमेंट जारी है बच्चा खतरे से बाहर है सुविधा होते हुए भी स्वास्थ्य सेवाओं का फायदा नही उठाना ग्रामीण क्षेत्र में बड़ी लापरवाही को दर्शाती है जोकि उचित नहीं है डॉक्टर द्वारा बताया गया कि लॉक डाउन की स्थिति में भी 24 घंटे स्वास्थ्य विधाए उपलब्ध होती है किसी भी ग्रामीणों को कोई दिक्कत परेशानी नहीं होगी।
[contact-form][contact-field label=”Name” type=”name” required=”true” /][contact-field label=”Email” type=”email” required=”true” /][contact-field label=”Website” type=”url” /][contact-field label=”Message” type=”textarea” /][/contact-form]