
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सरमना मेँ भेंट मुलाकात के दौरान ग्रामीणों से योजनाओं के बारे में जानकारी ली…
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सरमना मेँ भेंट मुलाकात के दौरान ग्रामीणों से योजनाओं के बारे में जानकारी ली…
सरमना मेँ भेंट मुलाकात के दौरान सरिता बाकला
आशा ने बताया कि महिला समूह गौठान समिति बटेर, मुर्गीपालन बाड़ी के साथ फिनाइल बना रहे हैं
सरमना मेँ भेंट मुलाकात के दौरान सरिता बाकला और आशा ने बताया कि महिला समूह गौठान समिति बटेर, मुर्गीपालन बाड़ी के साथ फिनाइल बना रहे हैं। महिलाओं ने बताया कि मुर्गीपालन में सबसे ज्यादा फायदा है। एक दिन में 150 अंडा मिल जाता है, जिसे 6 रुपये में बेचते है । इसे वे स्कूल में भी देते हैं। बटेर और मुर्गीपालन से उन्हें 1 लाख 65 हजार रूपए का फायदा हुआ है। अब उनका मछलीपालन और सुकर पालन करने का प्लान है। मुख्यमंत्री ने समूह की महिलाओं से मिलकर कहा महिलाये आगे बढ़ रही है और उनका आत्मविश्वास बढ़ा है। मेहनत का फल जब मिलता है तो आत्मविश्वास बढ़ता ही है।
आशा ने बताया कि महिला समूह गौठान समिति बटेर, मुर्गीपालन बाड़ी के साथ फिनाइल बना रहे हैं
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सरमना मेँ भेंट मुलाकात के दौरान ग्रामीणों से योजनाओं के बारे में जानकारी ली । लोगों ने बताया कि सरमना में 20 जुलाई 2020 को गौठान बना है। यहां गोबर खरीदने के साथ खाद बनाया जा रहा है, इससे समिति को 68 हजार रुपये का लाभ हुआ है। उन्होंने बताया कि अभी पैसा को खर्च नही किया है, अब बकरी पालन करेंगे । मुख्यमंत्री ने कहा कि यहां सरसो तेल पेराई की यूनिट लगवाओ।
भेंट-मुलाकात में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सरमना मेँ ग्रामीणों से पूछा= मुझे पहचानते हो कि नहीं….. जनता ने खुशी से चिल्ला कर जवाब में कहा जानते है। मुख्यमंत्री ने किसानों से ऋण माफी और आम जनता से 35 किलो चावल मिलने,राशन कार्ड बनने की जानकारी ली। सभी ने हाँ कहते हुए सकारात्मक जवाब दिया। लोगों ने बताया कि रसोई गैस बहुत महंगी है, नही भरवा पा रहे है।