
कलेक्टर ने नगरीय क्षेत्र के सभी सीएमओ से वर्चुअल वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रतिदिन कर रहे वैक्सीनेशन के प्रगति की समीक्षा
वर्मी कम्पोस्ट का सही समय में विक्रय करना सुनिश्चित करे- कलेक्टर डाॅ. गाॅरव कुमार सिंह
गोपाल सिंह विद्रोही /प्रदेश खबर /प्रमुख छत्तीसगढ़/सूरजपुर/आज 27 जून 2021/ कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह ने कोरोना की तीसरी लहर की संभावनाओं को देखते हुए कोरोना के संक्रमण एवं बचाओ हेतु जिले के सभी नगरी क्षेत्र के सीएमओ से प्रतिदिन वैक्सीनेशन के प्रगति की समीक्षा कर रहे हैं जिससे कोई भी पात्र व्यक्ति वैक्सीन लगाने के लिए छूट ना पाए। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में सभी सीएमओ जुड़े। कलेक्टर ने सभी नगरी क्षेत्र के सीएमओ से वैक्सीनेशन के संबंध में जानकारी ली तथा प्रतिदिन अपने-अपने क्षेत्र के पात्र लोगों का डोर टू डोर वैक्सीनेशन सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने सभी नगरी निकाय के सीएमओ को शासन के महत्वाकांक्षी योजना के अंतर्गत आने वाले वर्मी कंपोस्ट के विक्रय कार्य को जल्द पूर्ण करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह ने सभी सीएमओ को निर्देशित करते हुए कहा कि आज तक कितने पात्र लोग पहला एवं दूसरा वैक्सीन लगा चुके हैं तथा कितने छूट गए हैं उन्हें जागरूक करते हुए डोर टू डोर जाकर वैक्सीनेशन कराने निर्देश दिए। उन्होंने लोगों में जो भ्रांतियां, डर और भय हैं उन्हें समझाईश देकर शत-प्रतिशत वैक्सीन लगाने कहा। कलेक्टर ने वैक्सीनेशन की सुविधा के लिए जरूरत के आधार पर ज्यादा भीड़ न हो इसके लिए सभी सीएमओ को तीन वैक्सीनेटर उपलब्ध कराने निर्देश दिए हैं तथा पात्र व्यक्ति वैक्सीन लगाने आता है उन्हें वापस ना भेज कर वैक्सीन लगाने निर्देशित किया। उन्होंने कहा की सभी शहरी क्षेत्रों में आम लोगों का आना जाना ज्यादा रहता है वर्तमान में दुकाने खोलने की छूट दी गई है कोरोना की प्रोटोकॉल का पालन कराने सभी दुकानदारों को कराने कहा तथा जो दुकानदार निर्धारित प्रोटोकॉल का पालन नहीं करता है उन्हें समझाईश देकर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।
[contact-form][contact-field label=”Name” type=”name” required=”true” /][contact-field label=”Email” type=”email” required=”true” /][contact-field label=”Website” type=”url” /][contact-field label=”Message” type=”textarea” /][/contact-form]