
बिश्रामपुर-एसईसीएल विश्रामपुर प्रबंधन ने स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत दैनिक सब्जी बाजार में बांटे थैले।
जानकारी के अनुसार कोल मंत्रालय भारत सरकार के निर्देशानुसार एसईसीएल के सभी क्षेत्रों में स्वच्छता पखवाड़ा 2023 का आयोजन किया जा रहा है । इसके अंतर्गत स्वच्छता से संबंधित अनेक गतिविधियां का आयोजन किया जा रहा है।
इसी तारतम्य में एकल प्लास्टिक के उपयोग को रोकने के लिए जागरूकता के लिए एसईसीएल बिश्रामपुर क्षेत्र के द्वारा बिश्रामपुर के लोकल सब्जी बाजार में कपड़े के थैले का वितरण किया गया । सब्जी एवम फल विक्रेता तथा खरीददार नागरिकों को जागरूक करते हुए यह बताया गया कि एकल उपयोग वाले प्लास्टिक गलत एवम सड़ता नही है इससे पर्यावरण को बहुत नुकसान हो रहा है अतः एकल प्लास्टिक के उपयोग को बंद किया जाय ।
थैले का वितरण सतीश वर्मा सीएसआर प्रभारी बिश्रामपुर आर के शर्मा मुख्य प्रबंधक कार्मिक , संजय कुमार लिपिक तथा सरफराज खम सुरक्षा प्रहरीयो के द्वारा किया गया।
 
				 
							
													 
					
 
							
													 
							
													 
							
													
 
		 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													









