
ताजा ख़बरेंदेशब्रेकिंग न्यूज़राजनीति
यूपी के मुख्यमंत्री ने कोविंद के 5 जून के दौरे की तैयारियों की समीक्षा की
यूपी के मुख्यमंत्री ने कोविंद के 5 जून के दौरे की तैयारियों की समीक्षा की
गोरखपुर (उप्र), 29 मई उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के 5 जून को मगहर दौरे की तैयारियों का जायजा लिया।
मगहर उत्तर प्रदेश के संत कबीर नगर जिले का एक कस्बा है। 15वीं सदी के रहस्यवादी कवि कबीर गायब हो गए और उनकी जगह मगहर में दफनाए गए फूल मिले।
आदित्यनाथ ने संत कबीर समाधि स्थल, मजार, गुफा, नवनिर्मित संत कबीर अकादमी एवं अनुसंधान संस्थान तथा संत कबीर भित्ति चित्र दीर्घा व्याख्या केंद्र एवं प्रदर्शनी हॉल का निरीक्षण किया।
उन्होंने संत कबीरदास की मजार/समाधि पर भी फूल चढ़ाए।