
ताजा ख़बरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्य
गुजरात : कारोबारियों से एकत्र 7.86 करोड़ रुपये के हीरे लेकर भागा बिचौलिया गिरफ्तार
गुजरात : कारोबारियों से एकत्र 7.86 करोड़ रुपये के हीरे लेकर भागा बिचौलिया गिरफ्तार
सूरत, गुजरात के सूरत शहर में विभिन्न कारोबारियों से एकत्र करीब 7.86 करोड़ के हीरे लेकर कथित तौर पर फरार हीरा बिचौलिये को अमूल्य रत्नों के साथ गिरफ्तार कर लिया गया । पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।.
वराछा पुलिस थाने के अधिकारी ने बताया कि आरोपी बेहतर कीमत दिलाने के नाम पर शहर के 32 अलग-अलग कारोबारियों से हीरों को एकत्र करने के बाद फरार हो गया था।.