
छत्तीसगढ़ताजा ख़बरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्यसरगुजा
लंबित मांगो को लेकर कर्मचारी संगठनों द्वारा चरणबद्ध हड़ताल में जाने हेतु नोटिस सौंपा गया…….
लंबित मांगो को लेकर कर्मचारी संगठनों द्वारा चरणबद्ध हड़ताल में जाने हेतु नोटिस सौंपा गया…….
P.S.YADAV/ब्यूरो चीफ/सरगुजा// छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के आवाहन पर जिला सरगुजा के विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी, कर्मचारियों एवं सदस्यों द्वारा फेडरेशन के बैनर तले घड़ी चौक से कलेक्ट्रेट कार्यालय तक रैली निकाल कर प्रथम चरण हड़ताल की नोटिस कलेक्टर सरगुजा के माध्यम से मुख्य सचिव छत्तीसगढ़ शासन रायपुर को सौंपा गया। जिसमें उल्लेख किया गया है कि केंद्र के समान 34 प्रतिशत महंगाई भत्ता, सातवें वेतनमान के अनुसार गृह भाड़ा भत्ता के लंबित मांगों को पूरा करने हेतु सौंपा गया|
मांग पूरा नहीं होने पर 30 जून को अवकाश लेकर रायपुर में महारैली एवं तृतीय चरण में 25 से 29 जुलाई अवकाश लेकर कलम बंद – काम बंद हड़ताल एवं चौथा चरण में अनिश्चितकालीन हड़ताल में जाने हेतु बाध्य होंगे। इस दौरान विभिन्न संगठनों के कर्मचारी, अधिकारी एवं सदस्य शामिल थे।