
दाण्डिक जांच के संबंध में दे सकते है जानकारी……………
दाण्डिक जांच के संबंध में दे सकते है जानकारी……………
P.S.YADAV/ब्यूरो चीफ/सरगुजा// केन्द्रीय जेल अम्बिकापुर में सूरजपुर जिले के चंदौरा थाना के ग्राम रूनियापानी निवासी विचाराधीन बंदी की शिवनाथ पिता शिवरतन की मेडिकल कॉलेज अस्पताल में मृत्यु के दाण्डिक जांच संबंध में लिखित या मौखिक जानकारी जांच अधिकारी संयुक्त कलेक्टर टी.सी. अग्रवाल के समक्ष उनके कार्यालय कंपोजिट बिल्डिंग कक्ष क्रमांक 20 में 15 दिवस के अंदर किसी भी कार्य दिवस में दे सकते है।
जांच अधिकारी द्वारा जेल प्रवेश के समय बंदी की स्वास्थ्य की क्या स्थिति थीए बंदी कब बीमार हुआ तथा उसे ईलाज हेतु जिला चिकित्सालय अम्बिकापुर कब भेजा गयाए क्या बंदी अचानक बीमार हुआ और उसकी मृत्यु हो गई। उपचार के समय उन्हें कौन-कौन सी औषधियां दी गई। बंदी के उपचार के समय यदि कोई लापरवाही बरती गई है तो लापरवाही के लिए दोषी अधिकारी अथवा कर्मचारी कौन-कौन हैं ? बंदी के साथ कोई अमानुषिक कृत्य तो नहीं किया गया है जिससे बंदी की मृत्यु हुई हो। क्या बंदी को शारीरिक या मानसिक यातना दी गई है ?् यदि ऐसा हुआ हो तो दोषी अधिकारी या कर्मचारी कौन-कौन हैं ? की जांच की जाएगी।