
अपराधताजा ख़बरेंदेशब्रेकिंग न्यूज़
बाड़मेर में सड़क दुर्घटना में एक परिवार के आठ लोगों की मौत
बाड़मेर में सड़क दुर्घटना में एक परिवार के आठ लोगों की मौत
बाड़मेर, 7 जून राजस्थान के बाड़मेर जिले में एक तेज रफ्तार एसयूवी ट्रेलर से टकरा गई, जिसमें एक ही परिवार के आठ सदस्यों की मौत हो गई और एक अन्य घायल हो गया। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
हादसा सोमवार रात उस वक्त हुआ जब एसयूवी जालौर से बाड़मेर जा रही शादी की पार्टी में जा रही थी।
पुलिस ने कहा, “शादी स्थल से महज आठ किमी आगे तेज रफ्तार बोलेरो ट्रेलर से टकरा गई। दुर्घटना में छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो ने अस्पताल में दम तोड़ दिया।”
एसयूवी में नौ लोग सवार थे। मृतकों की पहचान पुनमा राम (45), प्रकाश बिश्नोई (28), मनीष बिश्नोई (12), प्रिंस बिश्नोई (5), भगीरथ राम (38), पुनमा राम (48), मांगिलाल बिश्नोई (38) और बुधराम बिश्नोई ( 40)।