
छत्तीसगढ़ताजा ख़बरेंब्रेकिंग न्यूज़राजनीतिराज्यरायपुर
रेडियो ऑरेन्ज के हांथों आश्रयनिष्ठा वेलफेयर सोसायटी सम्मानित
रेडियो ऑरेन्ज के हांथों आश्रयनिष्ठा वेलफेयर सोसायटी सम्मानित
बिलासपुर,छत्तीसगढ़। विश्व तम्बाकू निषेध दिवस के अवसर पर रेडियो ऑरेंज के तत्वावधान में सीएमडी कॉलेज ग्राउंड में आयोजित समारोह में सक्रिय समाज सेवी संस्था आश्रयनिष्ठा वेलफेयर सोसायटी को समाज सेवा के क्षेत्र में किये जा रहे कार्यों के लिए सम्मानित किया गया। यह सम्मान संस्था की संस्थापिका औऱ सचिव अरुणिमा मिश्रा ने अर्जित किया। इस अवसर पर अरुणिमा मिश्रा ने कहा कि नशे के खिलाफ हमारा अभियान आगे भी जारी रहेगा। जगह जगह अभियान चलाकर लोगों को जागरूक किया जाएगा विशेष कर युवा पीढ़ी को नशे के नुकसान से अवगत कराया जाएगा। कार्यक्रम में वरिष्ठ समाज सेविका रेणु गौतम, संस्था के अध्यक्ष नितिन त्रिपाठी, गोविंद राय, हिमांशु कश्यप आदि उपस्थित थे।