राज्य

ब्रेकिंग न्यूज़ : आगरा में कलेक्ट्रेट पार्किंग पर दबंगों का कब्जा

आगरा में कलेक्ट्रेट पार्किंग पर दबंगों का कब्जा

WhatsApp Image 2025-09-25 at 3.01.05 AM

दबंग्ग ठेकेदारों के खिलाफ कब होगी कार्रवाई आगरा में कलेक्ट्रेट परिसर में घुसने से पहले पत्रकारों को भी पार्किंग की पर्ची करवानी पड़ती है जो बहुत ही निंदनीय है इस बारे में जिला प्रशासन को सोचना चाहिए कि क्या पत्रकार ही कानून का पालन करेगा क्या यह दबंग ठेकेदार पुलिस या किसी और विभाग के कर्मचारियों की पर्ची भी काट रहे हैं क्या यह नियम सिर्फ पत्रकारों पर ही लागू है या पुलिस वालों पर भी लागू है इसका संचालन करने वाले नेता पुलिस इनके सामने क्यों नतमस्तक है आगरा कलेक्ट्रेट में हमारे पत्रकार अपनी बाइक को लेकर जाने से पहले पर्ची कटवाने का काम कर रहे हैं और प्रशासन मुख दर्शक बनकर देख रहा है आखिर ऐसा क्यों हो रहा है आगरा के दबंग ठेकेदार पत्रकारों की गाड़ी को रोककर पार्किंग में लगाने को बोलते हैं जब पत्रकार अपने बारे में दबंग ठेकेदार को बताता है तो दबंग ठेकेदार और उसके गुंडे बोलते हैं की तुम पत्रकार हो तो क्या करें गाड़ी को पार्किंग में लगाओ पर्ची कटेगी उनका कहना है कि हमें पर्ची का पैसा ऊपर तक भेजना है हम किसी की नहीं सुनेंगे हमें पर्ची काटने के लिए अधिकारियों ने कहा है अधिकारियों से पता करने पर पता लगा कि ठेकेदार अपनी मनमानी वह दबंगई के कारण ही पत्रकारों से पैसा वसूल रहा है तथा अधिकारियों को दोष दे रहा है सभी पत्रकारों को इसके खिलाफ आवाज उठानी चाहिए और प्रशासन को ठेकेदार के खिलाफ सख्त कार्रवाई करना चाहिए अगर पत्रकार सच तक नहीं पहुंचेगा और इस तरह के दबंगई और गुंडे प्रवृत्ति के लोगों का साथ प्रशासन देगा तो सच्चाई लोगों के सामने कैसे आएगी प्रशासन से अनुरोध है की दबंग ठेकेदार के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही करें तथा पत्रकारों की आवाजाही पर रोक हटाने का काम करें।

mantr
96f7b88c-5c3d-4301-83e9-aa4e159339e2 (1)

रिपोर्टर, संवाददाता गगनेश के साथ सचिन भारद्वाज की खास रिपोर्ट

[contact-form][contact-field label=”Name” type=”name” required=”true” /][contact-field label=”Email” type=”email” required=”true” /][contact-field label=”Website” type=”url” /][contact-field label=”Message” type=”textarea” /][/contact-form]

 

 

Haresh pradhan

e6e82d19-dc48-4c76-bed1-b869be56b2ea (2)

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!