
केंद्रीय चिकित्सालय विश्रामपुर का निरीक्षण कंपनी कल्याण बोर्ड के सदस्यों ने गया
केंद्रीय चिकित्सालय विश्रामपुर का निरीक्षण कंपनी कल्याण बोर्ड के सदस्यों ने गया
गोपाल सिंह विद्रोही जानकारी के अनुसार एसईसीएल बिलासपुर कंपनी कल्याण बोर्ड के सदस्यों क्रमशः बजरंगी शाही एच.एम.एस., अजय विश्वकर्मा एआईटीयूसी, संपत लाल इंटक, एम.पी.सिंह बी.एम.एस., ए.के.पांडे, ) सी एम ओ ए आई , डॉ. एम.टी. टिकस, बिलासपुर, ने निरीक्षण किया ।इस दौरान क्षेत्र के महाप्रबंधक अमित सक्सेना, मनोज कुमार, मुख्य प्रबंधक (नागरिक), और एसओ सिविल, विश्रामपुर क्षेत्र, सीएमओ डॉ एस प्रमाणिक, डॉक्टर विवेकानंद सिंह,डॉक्टर कलाम सहित केंद्रीय अस्पताल बिश्रामपुर के सभी डॉक्टर और कर्मचारी उपस्थित थे साथ ही क्षेत्रीय कल्याण बोर्ड केसदस्य उपस्थित थे। बिलासपुर के निरीक्षण दल के सदस्यों ने केंद्रीय अस्पताल के चिकित्सालय प्रबंधन की सराहना की। विशेष रूप से साफ-सफाई, अस्पताल के रसोई घर द्वारा आपूर्ति किए जाने वाले भोजन वितरण पर संतोष जाहिर की। डॉ. टिकस सेमी बिलासपुर ने हर संभव सभी मदद का आश्वासन दी ।