
एन एस यू आई के राष्ट्रीय चेयरमैन अदित्य भगत ने दिब्यांग को व्हीलचेयर प्रदान की
एन एस यू आई के राष्ट्रीय चेयरमैन अदित्य भगत ने दिब्यांग को व्हीलचेयर प्रदान की
गोपाल सिंह बिश्रामपुर-उक्त संबंध में जानकारी के अनुसार चेयर मैन आदित्य भगत यूवा कांग्रेस के चुनाव में गाँव गाँव पहुंच सदस्यता के दौरान एन एस यू आई के प्रदेश सचिव सरफराज खान अपने साथियों के साथ जब कसकेला पहुचे तो कसकेला गांव में एक दिब्यंग रेखा से मुलाकात हुई ।रेखा 85%विकलांग है वोटिंग के दौरान उसके पिता उसे गोदी में उठा कर एकजगह से दूसरे जगह ले जाते दिखे । पूछने पर उन्होंने बताया कि रेखा के पास वीलचेयर नही है जिसपर सरफराज ने रेखा के लिए वीलचेयर लाने का वादा किया । चुनाव पश्चात सरफराज ने इसकी जानकारी एन एस यू आई के राष्ट्रीय चेयरमैन अदित्य भगत को दी जिसपर उन्होंने बिना वक्त लगाए वीलचेयर दिलवाई। जिसपर रेखा की खुशी झूम उठी।। रेखा के पिता ने बताया कि गरीबी के कारण वीलचेयर नही खरीद पा रहे थे