
चोरी गये जेवर, नगदी एवं घटना में प्रयुक्त वाहन सहित आरोपीगण गिरफ्तार
चोरी गये जेवर, नगदी एवं घटना में प्रयुक्त वाहन सहित आरोपीगण गिरफ्तार
बेमेतरा – प्रार्थीया सुखमनी कौशल पति लालाराम कौशल उम्र 55 वर्ष साकिन पेन्ड्रावन थाना परपोडी जिला बेमेतरा ने 3 अप्रेल को पुलिस चौकी देवरबीजा में रिपोर्ट दर्ज कराया कि 29 मार्च को वह अपने परिवार के साथ सिद्धी माता मंदिर दर्शन करने के लिए ग्राम संडी आयी थी। मंदिर में बहुत भीड थी, इसी दरम्यान करीब 1:10 बजे दोपहर मंदिर परिसर में दर्शन के दौरान इसके गले में पहने हुए गुथा हुआ 9 नग सोने का दिल छाप पत्ती पुरानी वजनी 10.300 मिली ग्राम किमती 30000 रू. उसने लगे 2 नग छोटा गोलनुमा मणी पुरानी वजनी 1 ग्राम करीबन किमती 3000 रूपये को कोई अज्ञात व्यक्ति उसके गले से निकालकर चोरी कर ले गया हैं की प्रार्थीया के रिर्पोट पर पुलिस चौकी देवरबीजा थाना बेमतरा में अपराध सदर धारा 379, 34 भादवि पजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। उक्त घटना के संबंध में वरिष्ट अधिकारियो को अवगत कराया गया। जिस पर पुलिस अधीक्षक बेमेतरा रामकृष्ण साहू ने तत्काल आरोपी पतासाजी हेतु आवश्यक निर्देश दिये। जिसके तहत अति. पुलिस अधीक्षक श्रीमती ज्योति सिंह एवं एसडीओपी बेमेतरा मनोज तिर्की के मार्गदर्शन में सायबर सेल प्रभारी उप निरीक्षक मयंक मिश्रा, पुलिस चौकी देवरबीजा प्रभारी सहायक उप निरीक्षक डीएल सोना को अपराध विवेचना हेतु चौकी स्टाफ के साथ माल मुल्जिम पतासाजी में लगाया गया।
प्रकरण में विवेचना माल मुल्जिम पतासाजी के दौरान घटना स्थल से प्राप्त साक्ष्य के आधार पर दो संदिग्ध महिलाओं के पता तलाश हेतु जिले एवं अन्य जिलो में पता करने पर दोनो संदिग्ध महिला ग्राम पिपरसत्ती थाना अकलतरा जिला जांजगीर चापा का होना पता चलने पर, मौके पर पहुंचकर आरोपी महिलाओं को उसके सकुनत पर घेराबंदी कर पकडा गया। आरोपिया सुलेसना बाई डेढे से पुछताछ करने पर पता चला कि 29 मार्च को चोरी करने के नियात से ग्राम सण्डी जिला बेमेतरा अपने पति अजय उर्फ छोटु डेढे व पडोसी कनकी बाई पुर्णहले के साथ अपने कार कमांक सीजी 11- बीजे -7223 में आये और ग्राम सण्डी में सिद्धी माता मंदिर के बहुत भीड में दर्शन के बहाने घुसकर वहीं आये एक 55-60 वर्ष के महिला के गले में पहने मंगलसुत्र को चुपके से काटकर 09 नग सीने का दिल छाप पत्ती को पड़ोसी कनकी बाई पुर्णहले द्वारा चोरी करना व कनकी बाई ने मुझे हिस्से में 10000 रूपये देना मंगलसूत्र को स्वयं रखना व बिकने पर और हिस्सा देना एवं 10000 रूपये में से 5000 रूपये खर्च हो जाना बतायी। आरोपियों के कब्जे से चोरी गये 9 नग सोने का दिल छाप पत्ती मंगलसुत्र, कीमती करीबन 33000 रूपये, नगदी रकम 5000 रूपये, घटना मे प्रयुक्त वाहन कार क्रमांक सीजी -11- बीजे -7223 जुमला कीमती करीबन 8 लाख रूपये को जप्त कर बरामद किया गया। आरोपीगणों कनकी बाई पुर्णहले पति विश्वनाथ पुर्णहले उम्र 35 साल साकिन पिपरसत्ती थाना अकलतरा जिला जांजगीर-चांपा, सुलेसना बाई डेढे पति अजय ऊर्फ छोटु डेढे उम्र 27 साल साकिन पिपरसत्ती थाना अकलतरा जिला जांजगीर-चांपा, अजय ऊर्फ छोटु डेढे पिता नारायण डेढे उम्र 28 साल साकिन पिपरसत्ती थाना अकलतरा जिला जांजगीर-चांपा को 8 अप्रेल को विधिवत गिरफ्तार कर वैधानिक कार्यवाही कर न्यायिक रिमांड पर न्यायालय पेश किया गया। उक्त कार्यवाही में सायबर सेल प्रभारी बेमेतरा उप निरीक्षक मयंक मिश्रा, पुलिस चौकी देवरबीजा प्रभारी सहायक उप निरीक्षक डीएल सोना, प्रधान आरक्षक देवनारायण तिवारी, भागवत सिंह, आरक्षक प्रवीण वर्मा, कैलाश पाटिल, रमेश चंद्रवंशी, राजतिलक हिरवानी, गजानंद पटेल, प्रदीप ठाकुर, छोटुलाल तेंबुलकर एवं अन्य थाना स्टाफ का सराहनीय भुमिका रही।