
छत्तीसगढ़ताजा ख़बरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्यसरगुजा
Ambikapur News : काव्यगोष्ठी आज…………
काव्यगोष्ठी आज…………
P.S.YADAV/ब्यूरो चीफ/सरगुजा// वीरांगना महारानी लक्ष्मीबाई के बलिदान-दिवस पर तुलसी साहित्य समिति, सरगुजा के द्वारा स्थानीय केशरवानी भवन में 19 जून, 2022, रविवार को दोपहर 02ः00 बजे से काव्यगोष्ठी का आयोजन किया गया है। समिति के अध्यक्ष मुकुन्दलाल साहू ने अंचल के सभी कवियों से इस अवसर पर उपस्थित रहने की अपील की है।