
विद्यालय खुलते ही विद्यार्थियों का सड़कों पर स्टंट चालू
विद्यालय खुलते ही विद्यार्थियों का सड़कों पर स्टंट चालू
सड़क दुर्घटनाओं की संभावनाएं बढ़ी।
पुलिस अभिभावक एवं स्कूल प्रबंधन मुख दर्शक बने
गोपाल सिंह विद्रोही बिश्रामपुर-विद्यालय खुलते ही स्कूली छात्रों का सड़कों पर स्टंट चालू हो गया है । छात्रों द्वारा तीव्र गति से वाहन चलाने से सड़क दुर्घटनाओं की संभावनाएं बढ़ गई है । अभी हाल ही में विद्यालयों का नूतन सत्र का संचालन हुआ है । विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थियों द्वारा यातायात नियमों का खुलेआम धज्जियां उड़ाते हुए तीव्र गति से विद्यालय पहुंच रहे है, जबकि किसी भी विद्यार्थियों के पास वाहन चलाने का लाइसेंस नहीं है। छात्र बेपरवाह हो कर तीव्र गति से फराटे दार स्टंट करते हैं। उदंड विधार्थी जब सड़क से गुजरते हैं तो पास से गुजरने वाले लोग सहम जाते हैं ।घर से निकलते हैं स्टंट करते हुए विद्यालय पहुंचते हैं। पूरे रास्ते इन्हें रोकने वाला कोई नहीं है । विद्यार्थियों के पालक भी इनके करतूतों से आंखें बंद कर ली है तो वही पुलिस को भी इन लोगों से कोई लेना-देना नहीं इन्हें तो केवल दुर्घटना का इंतजार है। विद्यालय प्रबंधन का भी कोई लेना देना नही है विद्यालय प्रबंधन इस ओर से भी अभी आंखें बंद कर ली है । नगर के कार्मेल स्कूल हो या डी ए वी पब्लिक स्कूल या अन्य कोई विद्यालय। कोई भी इन बच्चों को बाइक से आने पर रोकने के लिए विद्यालय में अनुशासन नीति नहीं बनाई है या बनाई भी है तो विद्यार्थियों उन्हें पालन करने हेतु बाध्य नहीं है।
एक एक बाइक पर चार चार सवार
विद्यार्थियों अपनी अनुशासनहीनता का पोल खोलते हुए सड़क में स्टंट करते है । विद्यार्थी किस तरह से विद्यालय में अनुशासन मे रहते है सड़क में स्पष्ट दिखता है।अनुशासनहीनता का नजारा उस समय दिखता है जब बाइक पर 4 -4 सवार नाबालिक विद्यार्थियों तीव्र गति से घर से निकलते हैं और पूरे रास्ते स्टंट करते हुए विद्यालय पहुंचते। घर और विद्यालय के बीच विद्यार्थियों द्वारा सड़क में जो हरकत की जाती है उसे देख कर लोग लज्जित होते है परंतु विद्यार्थियों को अपनी हरकतों का अहसास नहीं है। इन पर नजर न तो इनके पालक रखते हैं न पुलिस और न ही विद्यालय मे विद्यालय प्रबंधन।