लड़की से संबंध के शक में हुई थी BSP नेता की हत्या, बचने के लिए हत्यारोपी पी गए थे `जहर`
रतलाम के बहुजन समाज पार्टी के जिलाध्यक्ष समरथ चौहान 43 साल निवासी भाटपचलाना की हत्या की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है.
उज्जैन: रतलाम के बहुजन समाज पार्टी के जिलाध्यक्ष समरथ चौहान 43 साल निवासी भाटपचलाना की हत्या की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है. पुलिस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि उनकी हत्या महिला से संबंध की आशंका के चलते हुई है. घटना के बाद पकड़े जाने के डर से दो संदिग्ध आरोपियों ने बीयर में जहरीला पदार्थ मिलाकर पी गए, ताकि पुलिस पूछताछ न कर सके.
हालांकि जिस युवती को लेकर हत्या हुई है, उसका अभी तक कोई हस्तक्षेप नहीं हुआ है. युवती शादीशुदा भी नहीं है. लेकिन पुलिस ने खुलासा किया कि आरोपियों ने युवती का व्हाट्सअप अपने फ़ोन में इंस्टाल किया और धोखे से समरथ चौहान को चैट के माध्यम से बुला कर हत्या कर दी.
बियर में पीया जहरीला पदार्थ
पुलिस ने बताया कि मृतक दोनों मोबाइल भी मिल गए है. हत्या करने वाले आरोपी गांव के ही हैं और आसपास के ही रहने वाले बताए जा रहे हैं. इनमें दोनों युवकों ने तो पकड़े जाने व पूछताछ के डर से बीयर में जहरीला पदार्थ पीकर अस्पताल में भर्ती हो गए.
नदीं किनारे पड़ी मिली था लाश
आपको बता दें कि रतलाम जिला अध्यक्ष मृतक समरथ चौहान की बॉडी में चोंट के निशान मिले थे. बॉडी ग्राम भाटपचलना में भेरूमहाराज के ओटले के समीप नदी किनारे ग्रामीणों को पड़ी हुई मिली थी. जिसकी सूचना पर तत्काल पुलिस मौके पर पहुंची थी. एसपी शुक्ल ने बताया था कि प्राथमिक जांच में चोट के निशान व कुछ महत्वपूर्ण सुराग मिले है. जिसके बाद आज मामले का खुलासा कर दिया गया है.