
छत्तीसगढ़ताजा ख़बरेंब्रेकिंग न्यूज़राजनीतिराज्यसूरजपुर
स्वामी आत्मानंद शा.उ.अं.मा. विद्यालय भुवनेश्वरपुर के रिक्त सीटो पर चयनित आवेदक जल्द ले प्रवेश, अंतिम तिथि 25 जून
सूरजपुर : स्वामी आत्मानंद शा.उ.अं.मा. विद्यालय भुवनेश्वरपुर के रिक्त सीटो पर चयनित आवेदक जल्द ले प्रवेश, अंतिम तिथि 25 जून
प्रवेश वर्ष 2022-23 हेतु चयनित आवेदकों के कक्षा 1ली के 1 सीट, 5वीं के 2, 7वी के 2 एवं 10वीं के 4 सीटों में प्रवेश नहीं लेने के कारण रिक्त सीटों पर प्रवेश हेतु लॉटरी द्वारा प्रतीक्षा सूची से चयनित आवेदकों का चयन सूची का प्रकाशन संस्था के सूचना पटल पर कर दिया गया है। चयनित आवेदक 25 जून 2022 तक शालेय समय प्रातः 7.30 बजे से 12 बजे तक विद्यालय में आकर निर्धारित दस्तावेज के साथ प्रवेश ले सकते हैं।