
कलेक्टर एवं ज़िला निर्वाचन अधिकारी ने प्रशिक्षणकर्ताओं को दिलायी मतदान की शपथ
बेमेतरा – कलेक्टर एवं ज़िला निर्वाचन अधिकारी पीएस एल्मा ने आज यहाँ ज़िला पंचायत के सभाकक्ष में खरीफ वर्ष 2023-24 में समर्थन मूल्य पर धान खरीदी के लिए बायो मेट्रिक प्रशिक्षण में उपस्थित कृषि, खाद्य अधिकारियों, जिले के सोसायटी प्रबंधक व कम्प्यूटर ऑपरेटरों को सभी निर्वाचनों में मतदान करने की शपथ दिलायी। विधानसभा आम निर्वाचन 2023 हेतु अंतिम मतदाता सूची तैयार की जा रही है। राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिले में मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य का विशेष अभियान चल रहा है। जिसकी अंतिम तिथि 11 सितंबर 2023 है। ज़िले के सभी मतदान केंद्रों पर पूर्व की भांति 2 सितंबर 2023 (शनिवार) एवं 3 सितंबर (रविवार) 2023 को विशेष शिविर आयोजित किए गए थे। जिसमें आम नागरिक अपने मतदाता सूची में नाम जुड़वाकर आगामी निर्वाचन में मतदान कर सकते हैं।
कलेक्टर एल्मा ने बताया कि ऐसे सभी युवा जिनकी आयु 01 अक्टूबर 2023 को 18 वर्ष पूरे हो रहे, तो वह युवा मतदाता बनने हेतु, जिस निर्वाचन क्षेत्र के सामान्य निवासी है वहा के बी.एल.ओ. से संपर्क कर फॉर्म 6 प्राप्त कर सकते है। मतदाता बनने के लिए जन्म तिथि प्रमाणित करने वाला कोई प्रमाण पत्र के साथ एड्रेस प्रूफ का दस्तावेज प्रस्तुत करना अनिवार्य है। फार्म 6 जमा कर मतदाता बन सकते है। इसी प्रकार मतदाता सूची से नाम हटवाने के लिए फार्म 7 भरा जा सकता है, यदि मतदाता सूची में नाम पता ठीक करवाना है तो इसके लिए फार्म 8 भरना होगा।












