
झारखंड: मास्क पहन कर, सामजिक दूरी का पालन करते हुये सब्जी दुकान लगाने का दिया निर्देश
अजय सिन्हा ब्यूरो चीफ झारखंड
कोरोना से बचाव के लिए सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पूरी तरह से पालन करें …. एसडीओ
लातेहार: कोरोना संक्रमण के रोकथाम के लिए 22 अप्रैल से 29 अप्रैल तक घोषित स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह को लेकर सरकार द्वारा जारी आदेश का अनुपालन कराने के लिए एसडीओ लातेहार शेखर कुमार ने धर्मपूर मोड़ स्थित सब्जी बाजार में मास्क प्रयोग तथा सामाजिक दूरी के पालन का जाँच किया। इस दौरान उन्होंने सब्जी बेच रहे दुकानदारों को कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर सामाजिक दूरी का पालन करते हुए हमेशा मास्क लगाकर सब्जी बेचने का निर्देश दिया l साथ ही उन्होने हैंडवाश/सेनेटाइजर का प्रयोग करने की भी बात कही l एसडीओ श्री कुमार ने लोगों से अपील किया कि कि स्वयं तथा परिवार वालों के स्वास्थ्य एवं जीवन का ख्याल रखते हुये कोरोना से बचाव के लिए स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह के दौरान घर से बाहर नहीं निकलें l जाँच के क्रम में प्रखंड विकास पदाधिकारी गणेश रजक भी मौजूद थे।
[contact-form][contact-field label=”Name” type=”name” required=”true” /][contact-field label=”Email” type=”email” required=”true” /][contact-field label=”Website” type=”url” /][contact-field label=”Message” type=”textarea” /][/contact-form]












