
बेपरवाह कर्मचारियों के कारण दिन रात जलती है नगर की सड़क बतियां
बेपरवाह कर्मचारियों के कारण दिन रात जलती है नगर की सड़क बतियां
गोपाल सिंह विद्रोही बिश्रामपुर-उक्त संबंध मे जानकारी के अनुसार अक्टूबर 2021 में एसईसीएल विश्रामपुर ने सीएसआर मद से नगर के मध्य स्थित राष्ट्रीय राजमार्ग 43 में स्ट्रीट लाइट लगाया था जिसका देख रहे एवं विद्युत बिल का भुगतान ग्राम पंचायत शिवनंदनपुर के द्वारा किया जा रहा था परंतु ग्राम पंचायत के कर्मचारियों की लापरवाही से लाइटे नही बुझाई जाती है जिससे दिन रात जलती रहती है। पंचायत कर्मचारियों की इस हरकत से पंचायत के ऊपर बिजली बिल का भार बढ़ता जा रहा है ।इस संबंध में छत्तीसगढ़ विद्युत वितरण केंद्र बिश्रामपुर अभियंता अनुरंजय कुजूर ने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग 43 पर सड़क के मध्य लगी सड़क बत्तियों का बिल का भुगतान ग्रामपंचायत शिवनंदनपुर को करना है । बत्तियों को जलाना बुझाना पंचायत का काम है।पंचायत की इस लापरवाही से पंचायत के ऊपर काफी बिजली बिल भुगतान का भार है यदि जल्द भुगतान नहीं हुआ तो ग्राम पंचायत की विद्युत आपूर्ति ठप्प कर दी जाएगी।