
छत्तीसगढ़ सरगुजा- अब शहरों को छोड़ कर गांव की ओर कोरोना बढ़ती हुई नजर आ रही है, आखिर क्यों? क्योंकि एक तरफ शहरों में शासन प्रशासन के द्वारा नाका बंदी, व्यापारियों की दुकान बंद कि जा रही हैं । और दुसरी तरफ शासन प्रशासन के द्वारा गांव की दुकान एवं शादी में कोई नाका बंदी नहीं की जा रही है , धड़ल्ले से भारी संख्या में डिजे साउंड,नगाडा के साथ शादी में शराब की नशा में शामिल हुए जा रहे हैं, और कोरोनावायरस संक्रमित महामारी को न्योता दे रही है। शासन प्रशासन सिर्फ शहरों में नज़र लगायें बैठे हैं , और दुसरी तरफ शादी की परमिशन दिये जा रहें हैं ,लेकिन परमिशन के आधार पर शादी हो रही हैं या अधिक भिड़ इकठ्ठा है उनकी शासन प्रशासन को कोई परवाह नहीं है। इस लिए कोरोना गांव मोहल्ला में फैल रही हैं। आज़ सीतापुर में 56 कोरोना पाज़िटिव पाया गया वो भी अधिकतर गांव मोहल्लों में , क्यों की गांव मोहल्ला असुरक्षित हैं , सभी अधिकारियों को बताना चाहुंगा गांव मोहल्लों में मृत्यु के अलावा अन्य कार्यक्रम में परमिशन न दे , नहीं तो एक दिन शहरों की तरह गांव में भी शासन प्रशासन को तंबू लगाकर पहरा देना पड़ सकता है। बहुत दुःख की बात तो यह है कि आज मैनपाट तराई क्षेत्र भेलताराई में एक युवक की मौत कोरोना पाज़िटिव से बताया जा रहा है, जिससे मैनपाट सीतापुर दहशत में आ चुके हैं।
[contact-form][contact-field label=”Name” type=”name” required=”true” /][contact-field label=”Email” type=”email” required=”true” /][contact-field label=”Website” type=”url” /][contact-field label=”Message” type=”textarea” /][/contact-form]