
ताजा ख़बरेंदेशब्रेकिंग न्यूज़राजनीतिराज्य
संगरूर लोकसभा सीट पर उपचुनाव में आम आदमी पार्टी ने हार स्वीकार की
संगरूर लोकसभा सीट पर उपचुनाव में आम आदमी पार्टी ने हार स्वीकार की
चंडीगढ़, 26 जून पंजाब में सत्तारूढ़ दल आम आदमी पार्टी (आप) ने संगरूर लोकसभा उपचुनाव में हार मान ली है और उसने शिरोमणि अकाली दल (अमृतसर) के उम्मीदवार सिमरनजीत सिंह मान को बधाई दी।
मीडिया को संबोधित करते हुए आप प्रवक्ता मलविंदर सिंह कांग ने कहा कि संगरूर लोकसभा उपचुनाव का नतीजा आ गया है। उन्होंने कहा, ‘‘हम संगरूर सीट के लोगों के जनादेश का सम्मान करते हैं। हम सिमरनजीत सिंह मान को उनकी जीत पर बधाई देते हैं।’’
मान ने इस सीट पर आप के उम्मीदवार गुरमेल सिंह को पराजित किया है।