
Ambikapur News : जनचौपाल में दिव्यांग अनीश को तत्काल मिला मोटराइज्ड ट्राइसिकल………..
जानबूझकर दिव्यांगता प्रतिशत कम करने वाले चिकित्सकां पर होगी कार्रवाई....................
जनचौपाल में दिव्यांग अनीश को तत्काल मिला मोटराइज्ड ट्राइसिकल………..
P.S.YADAV/ब्यूरो चीफ/सरगुजा// कलेक्टर संजीव कुमार झा ने मंगलवार को आयोजित जनचौपाल में अपनी समस्या लेकर आये दिव्यांग अनीश कुमार की मांग पर तत्काल बैटरी चलित मोटराइज्ड ट्राइसिकल दिलवाया। इस दौरान अनीश ने बताया कि वह बिल्कुल भी चल-फिर नहीं पाता उसके बावजूद मेडिकल बोर्ड द्वारा 50 प्रतिशत दिव्यांगता का प्रमाण पत्र बनाया गया है। कलेक्टर ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को पुनः जांच कर 100 प्रतिशत दिव्यांगता प्रमाण पत्र प्रदान करने और संबंधित चिकित्सकों पर कार्रवाई के निर्देश दिए। जंनचौपाल में 110 आवेदन प्राप्त हुए जिनका गुणवत्तापूर्ण निराकरण के लिए संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया गया।
जनचौपाल में गांधीनगर निवासी ममता उपाध्याय ने बताया कि अपने आजीविका एवं दो बेटियों की पढ़ाई के लिए आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने सहयोग हेतु निवेदन किया। कलेक्टर ने तत्काल सहायता उपलब्ध कराने के लिए निर्देशित किया जिसके तहत ममता उपाध्याय का श्रम विभाग में पंजीयन कराने के साथ बड़ी बेटी श्रुति उपाध्याय का बी.टेक की पढ़ाई का खर्च श्रम विभाग से दिलाए जाने हेतु आवश्यक पहल करने की बात कही।
कक्षा दसवीं में अध्ययनरत छोटी बेटी श्रेया उपाध्याय का लाभ महिला एवं बाल विकास विभाग के तहत मिशन वात्सल्य योजना, शिक्षा विभाग के माध्यम से छोटी बेटी को निःशुल्क शिक्षा या फीस में रियायत दिलाने के साथ-साथ नेशनल खेल में भाग लेने के समय आने-जाने के लिए संस्था से दिलाने हेतु आवश्यक पहल करने का निर्देश दिए। साथ ही मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना के तहत संचालित प्रशिक्षण में ममता उपाध्याय को सम्मिलित कराते हुए आजीविका की स्थाई साधन की व्यवस्था करने की बात भी की।