
चला था सबके साथ मैं मगर आज राहों में तन्हा रह गया -महाप्रबंधक
चला था सबके साथ मैं मगर आज राहों में तन्हा रह गया -महाप्रबंधक
हम आप सबको छोड़कर जाने वाला नहीं हूं-अजय विश्वकर्मा
गोपाल सिंह विद्रोही विश्रामपुर -चला था सबके साथ मै मगर आज राहों में अकेला तन्हा रह गया अपने अनुभवी 31 अधिकारी एवं कर्मचारियों का एक साथ सेवानिर्वित होने पर आयोजित विदाई समारोह में भाउक होते हुए एसईसीएल बिश्रामपुर के क्षेत्रीय महाप्रबंधक अमित सक्सेना ने कही।
स्थानीय ऑफिसर्स क्लब सभागार मे आयोजित विदाई समारोह के मुख्य अतिथि के आसंदी से महप्रांधक अमित सक्सेना ने कहा कि हम सब एक साथ मिलकर घाटे में चल रहे हैं बिश्रामपुर क्षेत्र को पटरी पर लाने के लिए हमसब ने प्रयास किया और जल्द इसकी सफलता भी मिलने वाली है ,इससे पूर्व ही आप सब जैसे अनुभवी अधिकारी कर्मचारी हमें छोड़कर चले जा रहे हैं जिससे हमें व्यक्तिगत एवं कंपनी को भारी क्षति उठानी पड़ेगी। महाप्रबंधक अमित सक्सेना ने आगे कहा कि हर माह अनुभवी अधिकारी कर्मचारी सेवा निवृत हो रहे । नई टेक्नोलॉजी भले ही विकसित हो गई हो परंतु उन्हें संचालन के लिए अनुभवी कर्मचारियों की जरूरत पड़ती है।आप सभी से आग्रह करता हूं कि नए युवा कर्मचारी को अपना अनुभव अवश्य शेयर करें।
सेवा निर्मित कंपनी वेलफेयर कमेटी के मेंबर अजय विश्वकर्मा ने अपना अनुभव बांटते हुए कहा कि कंपनी और मजदूरों के हित में हमेशा कार्य करता रहा और भविष्य में भी काम करता रहूंगा ,विश्रामपुर मे ही रहेंगे और आपके साथ अपनी सेवाएं देते रहेंगे। इसी प्रकार केंद्रीय चिकित्सालय के सीएमओ डॉक्टर एस प्रमाणिक , डॉक्टर अब्दुल कलाम, ने भी अपना अनुभव शेयर किया। आज सेवा निर्मित कर्मचारियों में निरंजन लाल, एसएस पांडे, भगवान सिंह, लखन, संजीव कुमार, देव कुमार, कुंवर, अर्जुन प्रसाद ,सुबल चंद ,दुर्जन, विनोद कुमार यादव ,महेंद्र ,दशरथ, रामेश्वर ,एमडी कलाम ,बोनिफेस एक्का, मानी लाल , डाक्टर सुब्रत प्रमाणिक,डाक्टर एमडी अब्दुल कलाम,राम नारायण , फूलमती, अजय विश्वकर्मा ,जसविंदर सिंह, जवाहर , ईश्वर , दुर्गा , बीके चौधरी विजय कुमार जयसवाल, आनंद राम, पारसनाथ, मोहन, दीना , सेव कुमार, शामिल है । महाप्रांधक ने कामगारों के परिवार सहित सम्मानित किया साथ ही सामूहिक भोज में शामिल किया। इस समारोह में श्रमिक नेता देवेंद्र मिश्रा ,सुजीत सिंह ,जेपी पांडे, अमरजीत सिंह, एन जे जोहले, पंकज गर्ग आदि ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता महिला मंडल की अध्यक्ष श्रीमती आभा सक्सैना ने की ।मंच का संचालन एनएल निराला ने किया।