
ड्यूटी कलेक्टर उत्तम रजक ने एसएलएमआर सेंटर का किया निरीक्षण
गोपाल सिंह विद्रोही प्रदेश ख़बर प्रमुख छत्तीसगढ़ सूरजपुर। सूरजपुर जिले के कलेक्टर डॉ गौरव सिंह के द्वारा नगर पंचायत बिश्रामपुर के एस एल आर एम सेंटर गोबर खरीदी केंद्र कंपोस्ट सेड निरीक्षण हेतु डिप्टी कलेक्टर उत्तम रजक को निर्देशित किया था जिसके परिपालन में श्री रजक द्वारा निकाय के एसएलआरएम सेंटर ,गोबर खरीदी केंद्र, कंपोस्ट पिट के साथ सी एंड डी बेस्ट से बनाए जाने वाले पेवर ब्लॉक का भी निरीक्षण किया गया साथ ही सुपर कंपोस्ट एवं वर्मी कंपोस्ट की भी जानकारी ली। निकाय द्वारा निर्मित एसएलआरएम सेंटर कंपोस्ट सेड गोबर खरीदी केंद्र की सफाई व्यवस्था एवं रखरखाव पर कर्मचारियों तारीफ की ।