
अंबिकापुर निजामुद्दीन सप्ताहिक ट्रेन का बिश्रामपुर स्टॉपेज न होने से कोयलाअंचलवासियों में मायूसी छाई
अंबिकापुर निजामुद्दीन सप्ताहिक ट्रेन का बिश्रामपुर स्टॉपेज न होने से कोयलाअंचलवासियों में मायूसी छाई
रेलवे इस ओर करें विचार अन्यथा होगा आंदोलन मिनी इंडिया के स्टेशन को उपेक्षा क्यों?
गोपाल सिंह विद्रोही बिश्रामपुर- अंबिकापुर निजामुद्दीन ट्रेन का स्टॉपेज बिश्रामपुर रेलवे स्टेशन में न होने से कोयलांचल वासियों मायूसी नाराजगी दोनों देखी जा रही है। क्षेत्रवासियों ने विश्रामपुर में स्टॉपेज की मांग की है।
जानकारी के अनुसार अंबिकापुर निजामुद्दीन सप्ताहिक ट्रेन का स्टॉपेज अंबिकापुर छोड़ कर छत्तीसगढ़ के किसी भी स्टेशन पर नहीं है जबकि बिश्रामपुर रेलवे स्टेशन रूट सबसे पुराना 1964 का रेलवे स्टेशन है। विश्रामपुर मे कोयला की खदान खुलने के साथी साथ ही कोयला परिवहन हेतु विश्रामपुर रेलवे स्टेशन की जरूरत पड़ी। कोयला खदान खुलने के साथ ही देश के विभिन्न प्रदेशों के लोगों काम करने पहुंचे, धीरे धीरे विश्रामपुर मिनी इंडिया ‘लघु भारत’ के रूप में पहचान बनी। उक्त सप्ताहिक ट्रेन का कल होने वाले शुभारंभ से सरगुजा सांसद रेणुका सिंह के प्रयास को को लोगो ने मुक्त कंठ से सराहना कर रहे हैं परंतु साथ ही अपनी पीड़ा भी जाहिर कर रहे हैं। लोगो का कहना है की वर्तमान सांसद व केंद्रीय राज्य मंत्री की कुर्सी तक पहुंचाने में कोयलांचल वासियों का महत्वपूर्ण भूमिका है । विधायक से लेकर केंद्रीय राज्य मंत्री ,डॉ रमन सिंह के मंत्रिमंडल मे महिला बाल विकास मंत्री तक पहुंचाने के बाद भी विश्रामपुर में रेलवे स्टेशन पर अंबिकापुर निजामुद्दीन सप्ताहिक ट्रेन को स्टॉपेज करने में असफल कैसे हो गई ,जबकि यहां की खदानों में कार्यरत कामगारों के बच्चों को दिल्ली पढ़ने जाना पड़ता है जिससे इन्हें अन्य स्टेशनों पर भटकना पड़ता है और अब विश्रामपुर कोलंचल के लोगों को 28 किलोमीटर दूर अम्बिकापुर जाने की मजबूरी होगी ।कोयलांचलवासियों ने केंद्रीय राज्य मंत्री से विश्रामपुर में उक्त ट्रेन की स्टॉपेज करने की है मांग की है साथ ही स्टॉपेज न होने पर आंदोलन करने की भी चेतावनी दी है।
उल्लेखनीय है कि कल से चलने वाली अंबिकापुर निजामुद्दीन सप्ताहिक ट्रेन में कुल 14 रेलवे स्टेशन शामिल किए गए हैं, जिसमें अंबिकापुर, बिजुरी, अनूपपुर, शहडोल ,न्यू कटनी ,कटनी, मुड़वारा ,आगसोड,,सागर , झांसी ग्वालियर, आगरा ,मथुरा, पलवल, हजरत निजामुद्दीन स्टेशन शामिल है। प्रदेश के एक मात्र एवम अंतिम स्टेशन अंबिकापुर शामिल है
अंबिकापुर निजामुद्दीन अंबिकापुर स्पेशल सप्ताहिक ट्रेन पर एक नजर
ट्रेन क्रमांक 00864 मे 19 डिब्बे होंगे जिसमें तत्कालीन 3 जनरल, पांच स्लीपर, चार एसी 3, दो एसी 2 प्लस, एसी1 का संयुक्त कोच होगा जिसका परिचालन उत्तर रेलवे के माध्यम से किया जाएगा। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर जोन फिलहाल उद्घाटन कर रहा है










