
छत्तीसगढ़ताजा ख़बरेंब्रेकिंग न्यूज़राजनीतिराज्यसूरजपुर
मॉर्निंग वॉक पर निकला किशोर रहस्यमय ढंग से लापता
मॉर्निंग वॉक पर निकला किशोर रहस्यमय ढंग से लापता
गोपाल सिंह विद्रोही बिश्रामपुर -मॉर्निंग वॉक पर निकला किशोर हुआ लापता पिता ने दर्ज कराया गुम इंसान
जानकारी अनुसार ग्राम करमपुर निवासी सुख सागर आत्मज करमु ने गत शाम विश्रामपुर पुलिस को यह सूचना दी कि उसका 16 वर्षीय पुत्र अखंड प्रताप पिता सुख सागर जो विद्या पीठ मंदिर कुंडा स्कूल में पढ़ता था और हाल ही मै 12वीं पास कर टीसी लिया गया था,स्वभाव से काफी शांत बालक गत मंगलवार सुबह आदतन मॉर्निंग वॉक पर निकला परंतु वह शाम तक घर नहीं लौटा । जिस पर रिश्तेदारों के यहां पतासाजी करने उपरांत पाया गया कि बालक कहीं भी नहीं मिला जिसके बाद बालक के पिता ने विश्रामपुर थाने पहुंचकर गुम इंसान कायम करवाया। जिस पर बिश्रामपुर पुलिस ने धारा 363 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया।