
सायबर सेल एवं खण्डसरा पुलिस ने कोचिये से 31 पौवा शराब किया जप्त
बेमेतरा – आगामी विधान सभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस अधीक्षक पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल, एसडीओपी बेमेतरा मनोज तिर्की, एसडीओपी बेरला तेजराम पटेल, डीएसपी राजेश कुमार झा, डीएसपी श्रीमती कौशिल्या साहू के मार्गदर्शन में बेमेतरा पुलिस द्वारा अवैध शराब, गांजा, नशीली पदार्थो, प्रतिबंधात्मक कार्यवाही, बाउंड ओवर, गुंडा बदमाशों, फरार वारंटीयों एवं सामाजिक सौहार्द बिगाडने वालों पर लगातार कार्यवाही की जा रही हैं। जिसके तहत 10 सितंबर को पुलिस चौकी खण्डसरा थाना बेमेतरा के गर्रा से खण्डसरा मार्ग पुल के पास ग्राम करचुवा में अवैध रूप से शराब रख कर बिक्री करने का 1 प्रकरण दर्ज कर 1 आरोपी के विरूद्ध धारा 34 (1) आबकारी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विधिवत वैधानिक कार्यवाही किया गया हैं। कोचिये बलराम वर्मा पिता स्वं. रामलाल वर्मा उम्र 50 साल साकिन करचुवा चौकी खण्डसरा के कब्जे से 31 पौवा देशी प्लेन शराब किमती 2480 रूपये को जप्त कर वैधानिक कार्यावाही किया गया हैं। उक्त कार्यवाही में पुलिस चौकी खण्डसरा प्रभारी प्रशिक्षु डीएसपी ब्रिज किशोर यादव, सायबर सेल प्रभारी सउनि अरविन्द शर्मा, प्रधान आरक्षक शिवकुमार बंजारे, रामेश्वर मांडले, आरक्षक इंद्रजीत पांडे, एवं अन्य स्टाफ की सराहनीय भुमिका रही।