
गोमूत्र की उपयोगिता विषय पर महिलाओं को प्रशिक्षण दिया गया
गोमूत्र की उपयोगिता विषय पर महिलाओं को प्रशिक्षण दिया गया
गोपाल सिंह विद्रोही विश्रामपुर—गोमूत्र की विशेषता उद्देश्य, उत्पादन, तथा क्रय करने की विधि को लेकर आज पशु चिकित्सक डॉक्टर पांडे के द्वारा ग्राम केशव नगर स्थित गौठान के महिला समूह को प्रशिक्षण दिया गया।
जानकारी अनुसार राज्य शासन की महत्वपूर्ण गोमूत्र क्रय योजना के क्रियान्वयन को लेकर पशु विभाग के द्वारा गंभीरता पूर्वक गोमूत्र की विशेषता, उद्देश्य, उत्पादन विधि तथा क्रय करने की जानकारी को लेकर आज महिलाओं को प्रशिक्षण दिया गया। जिसमें डॉक्टर पांडे के द्वारा बताया गया कि गोमूत्र का उपयोग करने से रसायनिक खाद तथा कीटनाशक खादो का प्रभाव कम होगा, पर्यावरण में हो रहे प्रदूषण का स्तर कम होगा साथ ही जैविक खेती की ओर अग्रसर किसान होंगे तथा किसानों की लागत कम होगी, जिससे उन्हें उनके आए में काफी वृद्धि होगी। डॉक्टर पांडे ने बताया कि गोमूत्र न्यूनतम ₹4 प्रति लीटर की दर से गौठान प्रबंधन समिति के द्वारा खरीदी की जाएगी। आज के इस कार्यक्रम प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान गठान समिति की महिला समूह अधिकारी कर्मचारी गण उपस्थित रहे।