
*लम्बे अरसे से मांग पर खरोरा शासकिय अस्पताल में कोविड केयर 16 बेड के साथ प्रारम्भ*


खरोरा स्थित शासकीय अस्पताल में खरोरा क्षेत्र के लोगों द्वारा कोविड केयर बेड के लिए लगातार मांग उठ रही थी क्योंकि आमजन प्राइवेट अस्पताल में भर्ती होते ही लाखो रुपए की चुकानी पड़ रही है जो ज़िन्दगी भर के मेहनत करके कुछ पैसे जो जोड़े है उसे लोग कुछ हफ़्ते के इलाज में गवा दे रहे हैं और ऊपर से कर्ज लेकर इलाज कराना मज़बूरी हो गया है पिछले दिनों स्वास्थ विभाग द्वारा निरक्षण भी किया गया था इसी बीच लेटलतिफी को लेकर भी आवाज उठ रही थी आखिर कार यह 16 बेड के साथ प्रारम्भ किया गया इसी बीच कॉविद केयर में लगने वाले डॉक्टर कर्मचारी नर्सिंग स्टाफ सहित वार्ड ब्वॉय की भर्ती किया गया डॉ देवघर ने बताया की मूलभूत सुविधा के अनुसार 16 बेड से प्रारम्भ किया गया और डॉक्टर की भी पूरे समय उपस्थित रहेंगे वहीं नगर पंचायत अध्यक्ष अनिल सोनी जो लगातार कविड केयर की मांग उठा रहे हैं उनका शासन से ,कोरोना जांच किट की पर्याप्त मात्रा में व्यवस्था,30 बेड के घोषणा में मात्र16 बेड प्रारम्भ किया गया है जिसे जल्द जल्द सुविधा बढ़ा कर बढ़ाया जाए और सिटी स्कैन की मशीन और कम से कम कुछ मात्रा में वेंटिलेटर का सुविधा देने के लिए कहा कि क्योंकि इस खरोरा क्षेत्र में लगभग 72 से ज्यादा गांव आश्रित है और ज्यादातर रोज कमाने खाने वाले लोग है उनके लिए यह जीवन दायनी होगी वहीं अदानी ग्रुप कम्पनी के तरफ से एक महीने के लिए एम्बुलेंस और मालवाहक वाहन दिया गया है इस अवसर पर उपस्थित रहे विधायक अनीता योगेन्द्र शर्मा, नपा अध्यक्ष अनिल सोनी, डॉ महेंद्र देवांगन , डॉ ठाकुर, पन्ना देवांगन, पुनेंद्र पाध्याय, बबलू भाटिया, भूपेंद्र सेन, जुबैर अली, राहुल मरकाम, पंचराम यादव एवं समस्त कर्मचारियों और स्टाफ मौजूद रह।
खरोरा से लालजी वर्मा की रिपोर्ट……
[contact-form][contact-field label=”Name” type=”name” required=”true” /][contact-field label=”Email” type=”email” required=”true” /][contact-field label=”Website” type=”url” /][contact-field label=”Message” type=”textarea” /][/contact-form]












