
छत्तीसगढ़ताजा ख़बरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्यसरगुजा
7 टंकियों से सोमवार-मंगलवार को जल प्रदाय नहीं होगा………………..
7 टंकियों से सोमवार-मंगलवार को जल प्रदाय नहीं होगा………………..
ब्यूरो चीफ/सरगुजा// नगर पालिक निगम के आयुक्त प्रतिष्ठा ममगई ने बताया है कि तकिया जल शोधन संयत्र में आवश्यक तकनीकी उन्नयन का कार्य हो रहा है जिसके कारण 1 अगस्त सोमवार सायंकाल एवं 2 अगस्त मंगलवार को मायापुर, केदारपुर, घुटरापारा, मणिपुर की दोनों टंकियों एवं नमनाकला की दोनों टंकियों से संबंधित क्षेत्रों के लिए जल प्रदाय नहीं किया जाएगा। उन्होंने संबंधित क्षेत्र के जल उपभोक्ताओं से अनुरोध किया है कि वे उक्त अवधि के लिए आवश्यकतानुसार जल संग्रहित कर लें।