
छत्तीसगढ़ताजा ख़बरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्यसरगुजा
विकलांग को दी गई बैठरी चलित ट्राईसाइकिल………………..
विकलांग को दी गई बैठरी चलित ट्राईसाइकिल………………..
ब्यूरो चीफ/सरगुजा// ज़िला पंचायत सदस्य सरला सिंह और प्रदेश कांग्रेस कमेटी सचिव शैलेंद्र प्रताप सिंह द्वारा लखनपुर क्षेत्र के महिला सोनमती रजवाड़े जो कि ऐक्सिडेंट से विकलांग हो गयी है उसको समाज कल्याण विभाग से बैटरी चलित ट्राईसाइकल दिलाया गया तथा शहर के ही एक और विकलांग अखिलेश तिवारी को भी मोटोरेज़्ड ट्राईसाइकल दिलाया गया ,इस दौरान समाज कल्याण विभाग के उप संचालक डी के राय,अधिवक्ता एकलव्य सिंह,पार्षद सतीश बारी ,आतिफ़ रजा,प्रिन्स विश्वकर्मा,ऋषिकेश मिश्रा ,गोलू उपस्थित थेl