
• अंतरराष्ट्रीय युवा अग्रवाल सम्मेलन के प्रदेश अध्यक्ष अमित चौधरी ने छत्तीसगढ़ सीएम को पत्र लिखकर की मांग •
• सरकार अस्पताल दवा बाजार मेडिकल कहीं उपलब्ध नहीं करा पा रही रेमडेसिविर इंजेक्शन……
अस्पताल वाले अभी भी मरीजों को थमा रहे हैं पर्ची •
• वेंटिलेटर बेड की ओर ध्यान दे सरकार•
-अमित चौधरी
रायपुर /27 अप्रैल/ अंतरराष्ट्रीय युवा अग्रवाल सम्मेलन के प्रदेश अध्यक्ष अमित चौधरी ने छत्तीसगढ़ के सी.एम भूपेश बघेल को पत्र लिखकर यह मांग की है कि अभी कोरोना संक्रमित मरीजों को सबसे ज्यादा आवश्यक रेमडेसिविर इंजेक्शन, ऑक्सीजन बेड ,ऑक्सीजन सिलेंडर वेंटिलेटर बेड की है परंतु यह सब सुविधाएं मिलना मुश्किल हो रखी है भारी तादात में संक्रमित मरीज निकल रहे हैं
पत्र में सबसे महत्वपूर्ण विषय है रेमडेसिविर इंजेक्शन का जिक्र करते हुए अमित चौधरी ने सीएम साहब से मांग की है इंजेक्शन जल्द से जल्द भारी मात्रा में सभी अस्पतालों में उपलब्ध हो अस्पताल वाले यह कहकर पल्ला झाड़ लेते हैं कि हमारे पास पर्याप्त मात्रा में नहीं आ रहा है इस इंजेक्शन को बाहर बिक्री पर प्रतिबंध लगा दिया है परंतु अभी भी अस्पताल वाले लगातार मरीजों को पर्चा थमा रहे हैं कि आप बाहर से लाइए लोग पर्चा लेकर मेडिकल स्टोर के धक्के खा रहे हैं घंटों लाइन लगने के बाद भी इंजेक्शन नहीं मिल रहा है लोगों को ब्लैक मार्केटिंग मे इंजेक्शन खरीदना पड़ रहा है जिसके कारण लोगों में भारी नाराजगी है और जब इंजेक्शन बाहर बाजार में उपलब्ध नहीं है तो क्यों डॉक्टर लगातार पर्चियां थमा रहे हैं और मरीजों को दरबदर भटका रहे हैं
शहरों के हॉस्पिटलों में बेड व आसपास में जगह न मिलने व ऑक्सीजन बेड उपलब्ध नहीं होने के कारण ग्रामीण क्षेत्रों के साथ शहरी क्षेत्रों में डर है एवं घबराहट का वातावरण बन रहा है
रायपुर जैसे शहर में भी वेंटिलेटर बेड की कमी है वेंटिलेटर बेड मानो ऐसा हो गया है कोयले की खदान में जैसे सोना मिलना बराबर हो गया है निजी अस्पतालों द्वारा मरीजों से इलाज के नाम पर लूट की जा रही है माफिया राज चल रहा है
पत्र में एक और महत्वपूर्ण सीएम से यह मांग की गई है एक इंजेक्शन जो tocilizumab injection “actemra” नाम से रायपुर शहर के कई बड़े बड़े निजी अस्पताल पर्चियां लिखकर दे रहे हैं वह भी कहीं नहीं मिल रहा इस ओर भी आवश्यक कार्यवाही की आवश्यकता है
मुख्यमंत्री जी से इन सभी मामलों में अति शीघ्र कार्रवाई करने हेतु मांग की गई ।
खरोरा से लाल जी वर्मा की रिपोर्ट……..