
समाज को आगे बढ़ाने युवाओं को आना होगा आगे – अवधेश सिंह
समाज को आगे बढ़ाने युवाओं को आना होगा आगे – अवधेश सिंह
बेमेतरा – जिला के ग्राम पंचायत परपोड़ा में निषाद समाज द्वारा बुधवार को भक्तराज गुहा जयंती धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि भाजपा प्रदेश मंत्री व पूर्व विधायक अवधेश सिंह चन्देल, अध्यक्षता बलराम पटेल, विशिष्ट अतिथि प्रीतम सिंह चन्देल, सुनील सिंह, नीरज सिंह, जयकरण निषाद, डॉ फत्ते साहू उपस्थित थे।भक्तराज गुहा जयंती पर भव्य शोभायात्रा निकाला गया, चारो तरफ जय श्रीराम के नारों से गूंज रहा था। जिसमें सिर्फ निषाद समाज ही नहीं पूरा गांव इस यात्रा में शामिल हुआ। यात्रा के बाद ग्रामीण बच्चों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम हुआ व अंतिम में बड़ा शानदार किंकर मानस परिवार अहिवारा रामायण मंडली द्वारा रामकथा जिसमे केंवट के पात्र को बड़ा सूंदर डंग से बताया, जो कि देर रात चला। अवधेश सिंह चन्देल ने कहा आज समाज विकास की ओर बढ़ रहा हैैं। समाज को संगठित कर लोगों को आर्थिक, स्वास्थ्य, शिक्षा व राजनीतिक क्षेत्र में आगे बढ़ाना समाज के लिए जरूरी है। इसके लिए समाज के सभी लोगों को मिलकर आगे बढ़ाना होगा। समाज को आगे बढ़ाने के लिए आज के युवाओं को आगे आना होगा तभी हम श्रेष्ठ समाज की परिकल्पना कर सकते हैं, इसके साथ ही नशा जैसे कुरीति से बचना होगा। समाज में होने वाले छोटे-बड़े कार्यक्रमों में शामिल हो और समाज के द्वारा मिलने वाले दायित्व का पूर्ण मनोयोग के साथ पालन करते हुए समाज के बताए मार्ग पर चलकर एक श्रेष्ठ समाज स्थापित किया जा सकता हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश की सरकार सभी समाज व वर्गों के विकास के लिए कार्य कर रही है। सरकार द्वारा शिक्षा के साथ योजनाओं के माध्यम से आगे बढ़ने का अवसर प्रदान किया जा रहा है। आप इन अवसरों का लाभ उठाकर एक जागरूक समाज के रूप में अपनी पहचान बना सकते हैं। आपके बच्चे अच्छे से पढ़ेंगे, डॉक्टर, इंजीनियर की नौकरी करेंगे तो आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। गरीबी दूर होगी और आप बेहतर तरीके से जीवनयापन कर पाएंगे। इस अवसर पर भरत निषाद, लाला निषाद, बाला निषाद, मांथीर निषाद, फिरतु निषाद, भगत निषाद, गिरधारी निषाद, सुखदेव निषाद, बीरेंद्र साहू, ओमप्रकाश साहू, कृष्णा शर्मा, बलदाऊ वर्मा, दुर्गा शिवारे, सुखचैन साहू, संदीप शर्मा सहित समाज व बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।