
मोहर्रम पर मुस्लिम समाज ने ताजिया के साथ मातमी जुलूस निकाली
मोहर्रम पर मुस्लिम समाज ने ताजिया के साथ मातमी जुलूस निकाली
गोपाल सिंह विद्रोही बिश्रामपुर-नगर में मोहर्रम पर ताजीया कमेटी द्वारा विशाल जुलूस निकाली गई जो अलग-अलग रास्ते से गुजरते हुए कर्बला में समापन किया गया
जानकारी के अनुसार नगर के विभिन्न ताजिया कमेटियों द्वारा पूर्व की भांति इस वर्ष भी सतपता कदम्बी ताजीया कमेटी , बिश्रामपुर ताजिया कमेटी, जयनगर, ताजीया कमेटी अंवराइगु ताजीया द्वारा परंपरागत ढंग से इस वर्ष भी ताज़िया मिलन का कार्यक्रम किया गया,इस आयोजन कार्यक्रम के तहत सतपता ताजिया कमेटी , जयनगर ताजीया कमेटी का जयनगर पुलिस थाना के पास मिलान किया गया जिसमें मातमी कार्यक्रम किया गाय। इसके बाद अंबेडकर चौक के मे विश्रामपुर ताजिया के साथ मिलान कर ताजीमा जुलूस, अस्त्र शस्त्र प्रदर्शन,खेल कूद का प्रदर्शन किया गया, बिश्रामपुर कमेटी की ताजिया आपसी एकता एवं सौहाद्र के लिए एकता का संदेश दिया ,ताजिया मे पूरी तरह से भारत की नक्शा से सुसज्जित की गई थी , , पुलिस प्रशासन जयनगर थाना प्रभारी सुभाष कुजूर , बिश्रामपुर थाना प्रभारी कमल बनर्जी की टीम इस दौरान मुस्तैद रही तथा अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया ।बस स्टेण्ड बिश्रामपुर से सभी जुलूस वापस कर्बला में जाकर फूल माला दफन कर कार्यक्रम का समापन किया गया कार्यक्रम को सफल बनाने में
सतपता के कदम्बी ताजीया – मो अनीश सदर, अब्दुल कादिर, सैयद नसीमुद्दीन संरक्षक मुस्लिम समज, मो० जाकिर , मो० अजहरू द्दीन, डिस बिश्रामपुर ताजिया कमेटी के सदर मोहम्मद अमीन खान , शमीम खान लालू ,मोहम्मद जलालुद्दीन, परवेज खान ,सरफराज ,शाहरुख ,जुल्फिकार, जयनगर ताजिया कमेटी के खान शमीम पलीहा, गुलाम खान अस्सलाम, मोहम्मद मुनव्वर, सैफुल्लाह खान, मोहम्मद केसर आदि शामिल थे ।