
श्रमिक संगठन एटक एवं एचएमएस ने अलग अलग मांगों को ले कर महाप्रबंधक कार्यालय का किया घेरावा
श्रमिक संगठन एटक एवं एचएमएस ने अलग अलग मांगों को ले कर महाप्रबंधक कार्यालय का किया घेरावा
गोपाल सिंह विद्रोही विश्रामपुर – मजदूर हितेषी मांगों को लेकर श्रमिक संगठन एटक एवं हिंद मजदूर सभा एचएमएस ने आज अलग-अलग समय पर महाप्रबंधक कार्यालय के मुख्य द्वार पर धरना प्रदर्शन किया
जानकारी के अनुसार श्रमिक संगठन एटक ने महाप्रबंधक को ज्ञापन सौप कर मांग की है कि महाप्रबंधक कार्यालय एवं सह कार्यालयों का कार्य अवधि बढ़ाने एवं कार्यालय समय में तब्दील पूर्व की तरह किया जाए।
पत्र में उल्लेख है कि विश्रामपुर क्षेत्रीय प्रबंधन द्वारा संदर्भित पत्र के माध्यम से गत 1 सितंबर 2022 से महाप्रबंधक कार्यालय एवं सह कार्यालय के कार्यालयिन समय में तब्दीली एवं कार्य अवधि बढ़ाने की कार्यवाही की सूचना जारी
की गई है प्रबंधन के इस नवीन निर्णय का एटक विरोध करते हुए आग्रह करता है, महाप्रबंधक कार्यालय एवं अन्य सह कार्यालयों का समय यथावत रहने दिया जाय।
कार्यालय का समय एवं कार्य अवधि बढ़ाये जाने के निर्णय से कार्यालय के कर्मचारियों में बेहद रोश है.
इसके विरोध कर आज के आंदोलन के माध्यम से संघ यह आग्रह करता है कि एसईसीएल बिलासपुर मुख्यालय सहित एसईसीएल के अन्य सभी क्षेत्रों में कार्यालय का समय तथा कार्य की अवधि के अनुसार ही विश्रामपुर क्षेत्र में भी कार्य की अवधि तथा कार्य का समय यथावत रहने देने हेतु उचित दिशा निर्देश प्रदान करे अन्यथा संगठन भविष्य में इस विषय को लेकर बड़ा आंदोलन करने हेतु बाध्य होगा ।आज के धरना प्रदर्शन आंदोलन मे संगठन के वरिष्ठ नेता अजय विश्वकर्मा ,हीरालाल पंकज गर्ग राजू हुई रणवीर सिंह भामरा काफी संख्या में घटक कार्यकर्ता उपस्थित थे
जर्जर स्कूल बस एवं मजदूर बस की परिचालन के विरोध में एचएमएस का धरना
श्रमिक संगठन एचएमएस ने भी मुख्य महाप्रबंधक कार्यालय के समक्ष स्कूली बस एवं मजदूरों को लाने ले जाने वाले जर्जर बस के संचालन के विरोध में जमकर हंगामा किया तथा महाप्रबंधक नाम ज्ञापन सौंपा ।ज्ञापन मे उल्लेख है कि स्कूल बस एवं रेहर गायत्री ,अमेरा चलने वाली घटिया स्तर की बस को ठेकेदार द्वारा संचालित की जा रही है, जिससे कभी भी समय पर कार्यस्थल पर बस नहीं पहुंच पा रही है ,कभी डीजल की कमी तो कभी ब्रेकडाउन होना आम बात हो गई है । घटिया बस के परिचालन से ड्यूटी पर मजदूर समय पर नहीं पहुंच पा रहे हैं ,तो वही स्कूल बस की मे आने जाने वाले मजदूरों के बच्चों को काफी परेशानी हो रही है। एचएमएस ने तुरंत टेंडर के हिसाब से व्यवस्थित बस संचालन कराए जाने की मांग की है। आज के आंदोलन में एचएमएस के क्षेत्रीय महामंत्री देवेंद्र मिश्रा सहित परमजीत सिंह पम्मे, नरेंद्र चौहान ,प्रेमचंद सिंह कार्यकर्ता आंदोलन में शामिल थे