
एचडीएफसी बैंक शाखा को छोड़कर कोयलांचल में धूमधाम से मनाया गया आजादी की अमृत महोत्सव
एचडीएफसी बैंक शाखा को छोड़कर कोयलांचल में धूमधाम से मनाया गया आजादी की अमृत महोत्सव
गोपाल सिंह विद्रोही विश्रामपुर- कोयलांचल विश्रामपुर में शासकीय अर्ध शासकीय संस्थानों में स्वतंत्रता की 75 वीं वर्षगांठ पर अमृत महोत्सव रंगारंग कार्यक्रमों का आयोजन किया गया ,सभी निजी निवास पर भी राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा लहराया गया ।
जानकारी के अनुसार एसईसीएल बिश्रामपुर महाप्रबंधक कार्यालय में महाप्रबंधक अमित सक्सेना ने ध्वजारोहण करते हुए तिरंगा की सलामी ली ।कार्यक्रम में एसईसीएल के चेयरमैन प्रेम सागर मिश्रा के संदेश का वाचन कार्मिक अधिकारी आर के तिवारी ने किया। अमृत महोत्सव कार्यक्रम में अधिकारी एवं कर्मचारी संबोधित करते हुए महाप्रबंधक अमित सक्सेना कहा कि देश की प्रगति के साथ साथ कंपनी की प्रगति के लिए हम सब को संकल्पित होना पड़ेगा।हम सब संकल्प के साथ बिश्रामपुर क्षेत्र को बहुत ही आगे ले जाएंगे। 4 से बंद पड़ी आमगांव खदान पिछले माह से कोयला का उत्पादन प्रारंभ कर दी है ।उम्मीद करते हैं कि बहुत जल्दी केतकी खदान ,गायत्री खदान मे सीएम मशीन स्थापना से कोयला का उत्पादन प्रारंभ हो जाएगा ।बंद पड़ी अमेरा खदान चालू कराने के लिए प्रशासन एवं भूमि स्वामियों के बीच चर्चा जारी है जिसका सकारात्मक संकेत मिल रहा है। केतकी गायत्री खदान मे सीएम मशीन से कोयला का उत्पादन शुरू होने से उत्पादन तेजी से होगा। इन खदानों से कोयला को रेलवे लाइन के जरिए संबंधित पार्टियों को भेजने साइडिंग का प्रपोजल कंपनी मुख्यालय प्रेषित किया जा चुका है।
इसी प्रकार बीएम कॉलेज ऑफ नर्सिंग ,वीणा कन्या महाविद्यालय, ज्ञानोदय मूक बधिर विद्यालय संयुक्त कार्यक्रमों के मुख्य अतिथि पूर्व गृह मंत्री रामसेवक पैकरा ने ध्वजारोहण कर छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि गुलामी की नारकीय जीवन से मुक्ति हमारे शहीद वीरों ने आजादी हमें प्रदान की ।सारी विपरीत परिस्थितियों को चीर कर हमें आजादी मिली। स्वतंत्रता बलिदानियो के बलिदान से हमें स्वतंत्र भारत में सांस लेना संभव बनाया। हमें उन शहीदों को कभी नहीं भूलना चाहिए। स्वतंत्र भारत में अब हम सब को पर्यावरण संतुलन ,जल संरक्षण एवं स्वच्छता को बनाए रखने का संकल्प लेना होगा। कार्यक्रम में संस्था अध्यक्ष विजय अग्रवाल ने कहा कि ज्ञानोदय मुक बधिर विद्यालय मी पूरे सूरजपुर जिला से 75 दिब्यांग बच्चों को संस्था ने गोद लिया है। इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष बाबूलाल गोयल, पुष्पा सिंह ,श्याम घोषाल, विष्णु जयसवाल ,सुखाराम आदि गणमान्य नागरिक उपस्थित थे ।इसी प्रकार डीएवी पब्लिक स्कूल में संस्था के चेयरमैन एवं एसईसीएल बिश्रामपुर क्षेत्र के महाप्रबंधक अमित सक्सेना ने ध्वजारोहण किया ,स्वामी विवेकानंद हिंदी एवं अंग्रेजी विद्यालय में स्टाफ ऑफिसर एस कुमार ,कन्या उत्तर माध्यमिक विद्यालय में आशीष भट्टाचार्य ,नगर पंचायत बिश्रामपुर में अध्यक्ष आशीष यादव, जयनगर पुलिस थाना में थाना प्रभारी सुभाष कुजुर ,बिश्रामपुर थाना में थाना प्रभारी कमल बनर्जी ,करंजी चौकी में चौकी प्रभारी लव कुमार पांडे, ग्राम पंचायत शिवनंदनपुर में सरपंच विमला देवी, ओ सी एम क्षेत्र में कार्यालय में सहक्षेत्र प्रबंधक अनिरुद्ध सिंह ,कुंजनगर ग्राम पंचायत में सरपंच मनोज सिंह, ग्राम पंचायत सरस्वतीपुर में सरपंच अर्जुन सिंह, आस कोरिया ग्राम पंचायत में सरपंच भंवर बबली सिंह ,ग्राम पंचायत तेलाई कछार सरपंच भारत राम पण्डो, ग्राम पंचायत जमदेई भवन साय,ग्राम पंचायत रतनपुर पवित्री मरकाम ,ग्राम पंचायत हर्रा टिकरा सरपंच अंबिका सिंह, ग्राम पंचायत जयनगर सरपंच विजय सिंह ग्राम पंचायत केशव नगर सरपंच समीर सिंह, एग्री को स्टील इंजीनियरिंग वर्क्स में लघु एवं सहायक उद्योग संघ के सचिव चरण सिंह अग्रवाल ,मुख्य बाजार में विधायक प्रतिनिधि राम लाल सोनी आदि संस्थानों में ध्वजारोहण किया
शाखा में राष्ट्रीय पर्व पर तिरंगा फहराया जाता है हमें जानकारी नहीं- शाखा प्रबंधक
क्षेत्र में एकमात्र एचडीएफसी एचडीएफसी बैंक में ध्वजारोहण नहीं किया गया जिसकी चर्चा नगर में खूब रही .आसपास की सभी बैंकों में ध्वजारोहण किया गया जबकि एचडीएफसी बैंक में शाखा प्रबंधक रोबिन की अज्ञानता के कारण राष्ट्रीय अमृत महोत्सव आजादी के अमृत महोत्सव पर ध्वजारोहण करना भी मुनासिब नहीं समझा गया. इस संबंध में शाखा प्रबंधक रॉबिन में अपनी सफाई देते हुए कहा कि हम जिन जिन संस्थानों में रहे वहां ध्वजारोहण का कार्यक्रम नहीं होता था इसलिए हमें इसकी जानकारी नहीं है*