
गरियाबंद: आबकारी आरक्षक भर्ती परीक्षा 27 जुलाई को, जैमर और मेटल डिटेक्टर से सुरक्षा कड़ी
27 जुलाई को गरियाबंद में 5748 परीक्षार्थी आबकारी आरक्षक भर्ती परीक्षा में शामिल होंगे। कलेक्टर बीएस उइके ने सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। सुरक्षा के लिए जैमर, मेटल डिटेक्टर और पुलिस बल तैनात।
आबकारी आरक्षक भर्ती परीक्षा 27 जुलाई को: गरियाबंद में 5748 परीक्षार्थी शामिल होंगे, सभी केन्द्रों में जैमर, मेटल डिटेक्टर और पुलिस सुरक्षा
गरियाबंद, 26 जुलाई 2025 | आगामी 27 जुलाई को आयोजित होने वाली छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापम) की आबकारी आरक्षक भर्ती परीक्षा के लिए गरियाबंद जिले में व्यापक तैयारियां की गई हैं। कलेक्टर बी.एस. उइके ने सभी संबंधित अधिकारियों की बैठक लेकर निर्देश दिए हैं कि परीक्षा पूरी पारदर्शिता और सुरक्षा के साथ आयोजित की जाए।
24 परीक्षा केन्द्रों पर होंगे 5748 परीक्षार्थी शामिल
इस परीक्षा के लिए जिले में 24 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं, जिनमें कुल 5748 परीक्षार्थी भाग लेंगे। परीक्षा सुबह 11 बजे से दोपहर 1:15 बजे तक आयोजित होगी।
जैमर और मेटल डिटेक्टर से नकल पर कसी जाएगी लगाम
नकल रोकने के लिए सभी परीक्षा केन्द्रों में भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड के जैमर लगाए जाएंगे और मेटल डिटेक्टर से परीक्षार्थियों की जांच की जाएगी। प्रत्येक केन्द्र में एक कर्मचारी की विशेष ड्यूटी लगाई गई है।
अभ्यर्थियों को दो घंटे पहले पहुंचना अनिवार्य
कलेक्टर उइके ने बताया कि परीक्षार्थियों को परीक्षा शुरू होने से दो घंटे पूर्व परीक्षा केन्द्र में अनिवार्य रूप से उपस्थित होना होगा, जिससे फ्रिस्किंग और पहचान पत्र सत्यापन समय पर किया जा सके। परीक्षा शुरू होने के आधा घंटे पूर्व मुख्य द्वार बंद कर दिया जाएगा।
ड्रेस कोड और नियमों का करना होगा पालन
परीक्षार्थियों को हल्के रंग के आधी बांह वाले कपड़े और चप्पल पहनकर आना होगा। महिला परीक्षार्थियों को कान में कोई आभूषण नहीं पहनना है। परीक्षा केन्द्रों में किसी भी तरह की संचार सामग्री और अनुचित साधनों पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध रहेगा।
उड़नदस्ता और पुलिस बल तैनात
परीक्षा के सफल संचालन के लिए उड़नदस्ता दल सभी केन्द्रों की निगरानी करेगा और पुलिस बल की भी तैनाती की गई है। परीक्षार्थियों को व्यापम द्वारा जारी एडमिट कार्ड और मूल पहचान पत्र लाना अनिवार्य होगा।
बैठक में नोडल अधिकारी नेहा भेड़िया, डीएसपी गरीमा दादर, तहसीलदारगण सहित अन्य अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे।