
छत्तीसगढ़ताजा ख़बरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्यसरगुजा
सरगुजा जिला की रहने वाली शिवानी सोनी को सूरजपुर जिला में राजीव गांधी अवार्ड से किया गया सम्मानित……….
सरगुजा जिला की रहने वाली शिवानी सोनी को सूरजपुर जिला में राजीव गांधी अवार्ड से किया गया सम्मानित……….
देवेश बेहेरा|संवाददाता|अंबिकापुर|| सरगुजा जिले की रहने वाली शिवानी सोनी को सूरजपुर जिला में 01-09-22 को बिश्रामपुर के सनेह मिलान में राजीव गांधी अवार्ड से प्रेम नगर के विधायक खेलसहय जी द्वारा सम्मानित किया गया, वेसे तो शिवानी सोनी रहने वाली अम्बिकापुर सरगुजा ज़िला की है। पिछले 3 साल से शिवानी सोनी को यह अवार्ड मिलता आ रहा है लेकिन इस वर्ष उनको सरगुजा वासियो ने इस अवार्ड के लिए नही चुना उनका कहना है कांग्रेस की सरकार यहा भी है और सूरजपुर जिला में भी है लेकिन सूरजपुर की गोवरमेन्ट ने उन्हें सम्मानित किया शिवानी सूरजपुर जिला के कोच पंकज डोंगरे का तथा सारे खेल अधिकारियों का तथा खेल संघ का दिल से धन्यवाद करती है।