
अनुविभागीय दंडाधिकारी, तहसीलदार, पुलिस प्रशासनों के द्वारा शादी पार्टी, सार्वजनिक कार्यक्रमों पर उचित कार्यवाही की गई।
सरगुजा- सीतापुर में कोविड 19 के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए जिला कलेक्टर के द्वारा पुरे सरगुजा जिले में कंटेंनमेंट घोषित करते हुए जिले अंतर्गत आवागमन एवं सार्वजनिक गतिविधियों पर प्रतिबंध लगाया गया है। जिसके तारतम्य प्रशासनिक एवं पुलिस की संयुक्त टीम बनाकर पुरे सीतापुर क्षेत्र में लाक डाउन का पालन कराने शादी पार्टी दुकान आवागमन आदी पर चेक कर कार्यवाही की जा रही है। प्रशासन विभाग से अनुविभागीय दंडाधिकारी दिपिका नेताम, तहसीलदार शशीकांत दुबे, ,नायब तहसीलदार प्रमोद शिवहरे, सूर्यनाथ साय एवं पुलिस विभाग से थाना प्रभारी रुपेश नारंग जी,राउनी डेविड मिंज, राउनी शिव चरण साहु, एवं अन्य पुलिस स्टाप अलग-अलग संयुक्त टीम गठित कर ग्राम पंचायत डांगबुडा ,कोटछाल, आरा,बेनाई शादी के दौरान लाक डाउन उल्लंघन एवं आदेशों का पालन नहीं करते पाये जाने पर कार्यवाही की गई, एवं टीम द्वारा पुरे सीतापुर क्षेत्र में लगातार चेकिंग की जा रही है,साथ में अवैध शराब बिक्री,परिवाहन का भी पुलिस के द्वारा कार्यवाही की जा रही है। अवैध रूप देशी महुआ शराब बिक्री करने वालों के खिलाफ अलग- अलग दो कार्यवाही की गई है।